home page

Kangana Ranaut: किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी आम आदमी पार्टी

 | 
Kangana Ranaut: किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी आम आदमी पार्टी

Kangana Ranaut: हरियाणा आकर किसानों से माफी मांगे कंगना राणावत : हैप्पी रानियाँ

Kangana Ranaut:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां के नेतृत्व में किसानों के खिलाफ बयान देने पर बीजेपी सांसद कंगना राणावत के विरोध में प्रदर्शन किया। किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भांभू, जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह बेगू ने भी इस प्रदर्शन की अगुवाई की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कंगना राणावत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि कंगना राणावत हरियाणा में आकर किसानों से माफी मांगे। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ गलत बयानबाजी बर्दास्त नहीं करेगी। जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां ने कहा कि कंगना राणावत पहले भी किसानों पर गलत बयानबाजी करती रही है। बीजेपी ने हमेश किसानों का अपमान किया। Kangana Ranaut: किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी आम आदमी पार्टी Kangana Ranaut अब फिर कंगना राणावत ने किसानों के खिलाफ जहर उगला है। ये बीजेपी की मानसिकता रही है कि बीजेपी में किसानों को गालियां देने वालों को पदों से नवाजा जाता है। बीजेपी किसानों से नफरत करती है। बीजेपी के नेता लगातार किसानों को आतंकवादी और खालीस्तानी कह रहे है और न जाने क्या क्या गालियां बीजेपी के नेताओं ने किसानों की दी। उन्होंने कहा कि कंगना राणावत कहती थी किसानों के आंदोलन में बुजुर्ग महिला किराए पर आई है। बीजेपी सांसद कंगना राणावत ने एक बार फिर उसने कहा कि किसान हिंदुस्तान को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। उसने कहा कि किसानों ने दुष्कर्म किया और कहा कि ये किसान नहीं अमेरिका और चीन के एजेंट हैं। जो बेहद शर्मनाक बयान है। उन्होंने कहा कि ये कंगना राणावत नहीं बीजेपी की मानसिकता बोल रही है। बीजेपी के जितने लोगों ने किसानों को गालियां दी बीजेपी ने उनको उतने ही बड़े बड़े पदों पर बैठाया और कंगना राणावत को भी इसी का इनाम दिया व सांसद बनवाया। जिन अफसरों ने किसानों पर गोलियां चलाई बीजेपी उन अफसरों को मेडल देती है। बीजेपी इस देश के किसान से नफरत करती है। जितनी नफरत बीजेपी ने किसानों से की हिंदुस्तान के इतिहास में अंग्रेजों के सिवाय किसी ने नहीं की। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों से इसीलिए नफरत करती है क्याेंकि उसको किसानों के सामने झुकना पड़ा था और तीन काले कृषि कानून वापस लेने पड़े थे। आज बीजेपी किसानों से वहीं बदला ले रही है। कोर्ट के आदेश के बाद भी बीजेपी किसानों का रास्ता बंद रखती है और किसानों पर झूठे केस दर्ज करती है। बीजेपी ने किसानों को बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भांभू ने कहा ये देश के लिए बड़े दुख की बात है कि सत्ता में बैठी बीजेपी देश के अन्नदाता को परेशान करती है और उससे नफरत करती है। बीजेपी देश के उन किसानों से नफरत करती है जो देश का पेट पालने का काम करते हैं। अब यही किसान हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे। प्रदर्शन में प्रदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार,जिला सचिव शाम मेहता, महिला विंग की जिला अध्यक्ष सरोज मानव, जिला पार्षद जसदेव निक्का, संदीप कौर, गुरचरण सिंह फौजी, बलविंद्र बराड़, प्रदीप सचदेवा, मैक्स साहुवाला, दर्शन कौर, रोहतास तेतरवाल, हंस राज सामा, सुभाष शर्मा, जतिन वर्मा, जीतो बाई और मास्टर हरबंस लाल सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web