Khabre jara hatke: साले ने साथियों के साथ मिलकर जीजा को पीटा:बहन की लव मैरिज अपने भांजे से करवाने से थे नाराज, कार में भी की तोड़फोड़..

Khabre jara hatke: पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में घायल राकेश खिंची का इलाज करते चिकित्साकर्मी।

Khabre jara hatke: दिनदहाड़े कार और बाइक पर आए करीब 10-12 लोगों ने एक कार को घेर लिया और उसमें से एक युवक को बाहर निकालकर उस पर लोहे के पाइप से हमला किया। इस दौरान कार में सवार अन्य दो युवक जान बचाकर भाग निकले। मौके पर भीड़ इकट्ठी होने पर आरोपी फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जिसके सिर और पैर में चोटें आई। पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावर घायल के रिश्ते के साले थे, जो अपनी बहन की लव मैरिज जीजा द्वारा अपने भांजे से करवाने से नाराज थे।

Khabre jara hatke: पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड के बाहर पुलिस घटना को लेकर जानकारी जुटाते हुए।

कोतवाली थाने के ASI सम्पतराज ने बताया- बिलाड़ा के बिजवाड़िया निवासी 30 साल का राकेश खिंची पुत्र छगनलाल खटीक अपने दोस्त के साथ कार से एसपी ऑफिस से कोतवाली थाने की तरफ जा रहा था।

इस दौरान व्यास सर्किल के निकट कार और बाइक पर आए 10-12 लोगों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया और राकेश खिंची को कार से बाहर निकाल उस पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस दौरान कार में सवार राकेश का दोस्त मौका देख कार से निकलकर भाग गया।

आरोपियों ने राकेश खिंची के सिर और पैर पर पर लोहे के पाइप से तीन से चार वार किए। इस दौरान राकेश बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए संभागीय आयुक्त के कार्यालय की तरफ भागा, जहां लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बांगड़ हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गई। आरोपियों ने पीड़ित की कार में भी तोड़फोड़ की।

Khabre jara hatke: पीड़ित बोला- साली के लव मैरिज करने से नाराज थे आरोपी

बिलाड़ा निवासी पीड़ित राकेश खिंची ने बताया कि उसका ससुराल रोहट में है। उसके काकी ससुर की लड़की ने उसके भांजे के साथ लव मैरिज की। गुरुवार को उसे एसपी ऑफिस पेश करने आए थे।

इसकी भनक उसके रिश्ते के साले रोहट निवासी प्रकाश, कैलाश को पड़ गई। ऐसे में वे उनकी रेकी करने लगे, वह अपने दोस्त के साथ कार से कोतवाली थाना जाने के लिए रवाना हुआ।

इस दौरान व्यास सर्किल के निकट कार और बाइक पर आए प्रकाश, कैलाश और उसके 10-12 साथियों ने उनकी कार को घेर लिया और जबरदस्ती कार से निकालकर उस पर लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने भागकर अपनी जान बचाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button