home page

Khabre jara hatke: कौन हैं नरेशी मीणा जिनके लिए किरोड़ी मीणा ने किया ये ट्वीट

 | 
Khabre jara hatke: कौन हैं नरेशी मीणा जिनके लिए किरोड़ी मीणा ने किया ये ट्वीट

Khabre jara hatke: KBC की हॉट सीट पर बिग B का भी जीत लिया दिल

Khabre jara hatke: टीवी का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का 12 अगस्त से आगाज हुआ है. इस शो में सवाई माधोपुर की नरेशी मीणा 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई. इस सीजन में यहां तक पहुंचने वाली वह पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि नरेशी मीणा 50 लाख रुपए ही जीत पाईं. खास बात यह है वह ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. जिसका खुलासा नरेशी ने खुद किया. प्रताप केसरी, उनकी इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बधाई दी. डॉ. मीणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के एंडा गांव निवासी नरेशी मीणा को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन होस्ट किए जाने वाले "कौन बनेगा करोड़पति" कार्यक्रम में 50 लाख रुपए की राशि जीतने पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं. उन्होंनें कहा "नरेशी मीणा जी ने ब्रेन ट्यूमर की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, ये हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है."

Khabre jara hatke: 2 बार RAS एग्जाम दे चुकी हैं नरेशी!

इस दौरान नरेशी ने केबीसी की तैयारी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वे इसके एपिसोड देखती थी और यह देखती थी कि किस प्रकार के प्रश्र पूछे जाते हैं. करंट अफेयर्स के लिए रोज अखबार पढ़ती थी.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web