home page

Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा... शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट

 | 
Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा... शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट

Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा माहेश्वरी समाज के गौरव शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट

  Khabre jara hatke: आम तौर पर शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थी अपने गुरुजनों को आदर सत्कार करते हुए कुछ ना कुछ भेंट करते हैं बच्चों को इसकी लालसा भी कई दिन पहले लग जाती है शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों का दिल से सम्मान करें।   Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा... शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट Khabre jara hatke लेकिन रावतसर क्षेत्र में गुरु शिष्य परंपरा का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला है जो समाज के सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 20 निवासी रामावतार माहेश्वरी(राठी )जो वर्तमान में स्वयं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेदासरी में व्याख्याता इतिहास पद पर कार्यरत है विद्यालय समय के बाद ख़ाली वक़्त में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा हेतु मार्गदर्शित करते हैं। Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा... शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट Khabre jara hatke शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरू को साफ़ा पहनाकर फूलों की बरसात करते हैं उनका स्वागत किया इसके बाद अपने गुरुजी को एक जोड़ी ड्रेस के साथ साथ एक जोड़ी जूते और 5100 रुपये की माला भी पहनाई Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा... शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट Khabre jara hatke: शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट

Khabre jara hatke: अपनी माला दी अपने ही विद्यार्थी को

विद्यार्थियों ने जो माला अपने गुरुजी के गले में डाली थी वो उन्होंने अपनी विद्यार्थी गुरुमेल कौर को तैयारी के लिए संबल प्रदान करने हेतु भेट कर दी

एक लाख की सहायता अपने अन्य विद्यार्थियों को भी दी

इस अवसर पर व्याख्याता रामावतार महेश्वरी ने कर्मचंद सुडा,रेखा,सुगणी व चंद्रकांता को लगभग 50,000 रुपये की राशि उनकी तैयारी में कोई दिक़्क़त न आए इसलिए भेंट की साथ ही साथ अपने एक और विद्यार्थी असलम ख़ान की सम्पूर्ण तैयारी का ख़र्चा अपने ज़िम्मे लिया
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web