home page

खाटू श्याम से दर्शन कर वापस लौटकर आ रहे परिवार के तीन सदस्यों की मौत

 | 
खाटू श्याम से दर्शन कर वापस लौटकर आ रहे परिवार के तीन सदस्यों की मौत

खाटू श्याम: माता-पिता सहित 28 वर्षीय बेटी की भी हुई मौत, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार

  खाटू श्याम। पूंडरी के गांव मोहना के समीप नेशनल हाईवे 152 डी पर शुक्रवार शाम के समय एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में राजस्थान के खाटू श्याम से पंचकूला वापस लौट रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इसमें पति-पत्नी व उनकी बेटी की मौत हो गई। जानकारी अनुसार पूंडरी के गांव मोहना के पास नेशनल हाईवे 152 डी पर एक ट्रक खड़ा था। ऐसे में मृतक परिवार की कार इस ट्रक में जा टकराई। इसमें हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड एसआई 60 वर्षीय मनोज कुमार, उनकी 55 वर्षीय धर्मपत्नी उर्मिल दत्ता और 28 वर्षीय बेटी चेतना की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूंडरी थाना से तुरंत पुलिस बल पहुंचा और जानकारी हासिल की। हरियाणा पुलिस में कार्यरत मृतक महिला उर्मिल दत्ता सब इंस्पेक्टर के तौर पर पंचकूला ​​स्थित हरियाणा पुलिस के टेलकॉम वायरलैस कार्यालय में तैनात थी। पूंडरी थाना के एसएचओ राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम के समय अचानक मौसम खराब हो गया था। इसके बाद करीब साढ़ छह बजे उन्हें नेशनल हाईवे 152 डी पर एक सड़क हादसे की सूचना मिली। इस सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर जानकारी मिली कि एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस कार में देखा तो इसमें तीन लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।   इसके बाद उन्हें बार निकाला तो देखा की तीनों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से पूंडरी के सरकारी अस्पताल में ​भिजवाया गया। इस मामले में ट्रक चालक के ​खिलाफ ​शिकायत दर्ज कर ली है। इसमें आगामी जांच की जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web