Haryana : हरियाणा की 10 VIP सीटों का जानें हाल, देखें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
Oct 5, 2024, 17:28 IST
|
Haryana : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। प्रदेश में 10 ऐसी वीआईपी सीटें है जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई है। इन सीटों पर बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं। कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से कार्यवाहक सीएम नायब सैनी, गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह, पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद राजनीति में आई विनेश फोगाट जुलाना, उचाना कलां से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हिसार से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल चुनाव लड़ रही हैं। 3 बजे तक सबसे ज्यादा जुलाना सीट पर 57.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सबसे कम वोटिंग गोपाल कांडा की सिरसा सीट पर 44.30 प्रतिशत हुई।