Elevated Road : जाने कब चालू होगा ये एलिवेटेड रोड? NHAI की तरफ से आया से बड़ा अपडेट
Oct 17, 2024, 10:37 IST
|
Elevated Road : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई है। इसे बनाने का काम शुरू हो गया है। NHAI को रेलवे ने भी 28 प्रतिशत जमीन खाली करके दे दी है। बाकी बच्ची हुई जमीन की खातिर 72 प्रतिशत इलाके में बनी हुई रेलवे की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ जा रहा है। यह काम सितंबर 2026 तक पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट पर 1969.4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड 25.071 KM लंबा होगा, जिसमें 14.400 KM एलिवेटेड होगा। इसके नीचे चार लेन की सड़क होगी जो आस-पास के गांवों को जोड़ेगी। एलिवेटेड रोड पर बड़ा अपडेट दानापुर स्टेशन के पास तीन लेन वाला रोड रोटरी बनेगा, जिसके लिए N.C. घोष इंस्टिट्यूट की इमारत तोड़ी जाएगी। रेलवे की पुरानी कॉलोनी की कुछ इमारतें भी तोड़ी जाएंगी। खगौल नगर परिषद का दफ्तर और कुछ प्राइवेट मकान पहले ही तोड़े जा चुके हैं। तीन रास्ते भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल किया जाएगा। NHAI ने तीन विकल्प सुझाए हैं। पहला विकल्प बिहटा से मनेर होते हुए दानापुर कैंट रोड, दूसरा विकल्प कन्हौली से नौबतपुर होते हुए शिवाला रोड या एम्स होते हुए दानापुर और तीसरा विकल्प बिहटा-सरमेरा मार्ग से बिक्रम होकर बिहटा मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्या कहा पटना के जिलाधिकारी ने मिली जानकारी के अनुसार पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जमीन का मुआवजा दे दिया गया है। उन्होंने कहा, 'निर्माण कार्य के लिए रैयती जमीन और मकान के मुआवजा का पैसा दे दिया गया है। साथ ही जमीन का दखल-कब्जा दे दिया गया है। वहीं दानापुर में रेलवे ने कुछ भूमि दी है। कुछ जगहों पर पुराने मकान हैं, जिसे हटाकर वो भूमि भी सौंप दी जाएगी। छठ पूजा के लिए खास इंतजाम छठ पूजा के बाद भारी वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा। छोटे वाहन पहले की तरह चलते रहेंगे। इस रास्ते पर 26 जगहों पर बस स्टॉप और तीन जगहों पर ट्रक पार्किंग बनेगी। चालक और खलासियों के लिए भी सुविधाएं होंगी। इस प्रोजेक्ट में आठ जगहों पर आपदा से निपटने के लिए अलग लेन भी बनाई जाएगी।