Kumari Shelja: सिरसा की जनता की सदैव ऋणी रहूंगी
Jun 4, 2024, 18:13 IST
|
Kumari Shelja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने प्रचंड जीत पर मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वे सदैव जनता की सदैव ऋणी रहेंगी। उनका लक्ष्य क्षेत्र को विकास, शिक्षा, चिकित्सा व बुनयादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। Kumari Shelja Kumari Shelja: उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि लोकतंत्र में मतदाता सबसे बड़ी ताकत होती है, सिरसा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें स्नेह, सहयोग, समर्थन रूपी आशीर्वाद से नवाजा है। वे इस प्यार व स्नेह का ऋण कभी उतार नहीं सकती। उन्होंने कहा कि उनकी जीत भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनाक्रोश का परिणाम है। मोदी ने जनता से जो झूठे वायदे किए। Also Read: 542 सीटों की काउंटिंग: भाजपा बहुमत से 31 सीट पीछे, लेकिन NDA पार; कांग्रेस ने एक सीट जीती, 99 पर आगे Kumari Shelja: जनता ने झूठे वादे करने वालों को आइना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सिरसा मेरा अपना घर है, यहां की जनता के आशीर्वाद से उनके पिता चौ. दलबीर सिंह चार बार सांसद रहे और दो बार सिरसा की जनता ने उन्हें सांसद बनने का मौका दिया है, Kumari Shelja: तीसरी बार अपार प्यार और आशीर्वाद देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती है और उनकी सदैव ऋणी रहूंगी। बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.