लोक सभा चुनाव: गांव बेहरवाला, नीमला, ढाणी शेरां, किशनपुरा व ममेराखुर्द में भाजपा को मिला जोरदार समर्थन
लोक सभा चुनाव: आगामी 25 मई को प्रस्तावित लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आज पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
कप्तान मीनू बेनीवाल ने क्षेत्र के गांव बेहरवाला, नीमला, ढाणी शेरां, किशनपुरा व ममेराखुर्द सहित कई गांवों का दौरा किया। सभी गांवों में उनका जोरदार स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने उन्हें भारी समर्थन का भरोसा दिलाया। लोक सभा चुनाव: इस अवसर पर उनके साथ जिला पार्षद नंदलाल बेनीवाल व रामकुमार गोदारा,
रणजीत बाना,पार्टी के सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, सरपंच बृजलाल कड़ेला, नत्थूराम वर्मा, मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा, पार्षद गगनदीप, पूर्व पार्षद सुरजाराम, पूर्व सरपंच गौरीशंकर सिद्ध, रामसिंह गोदारा, विजय नूनीवाल, सतपाल भाकर, हंसराज शर्मा, हुक्मीचंद पारीक, दौलतराम ढाका, पवन सिहाग, संजय सारस्वत, टिकम चोटिया व अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Also Read: Haryana Richest Men: हरियाणा में सबसे अमीर लोगों की सूची वायरल , यहां देखें हर राज्य के अमीरों की लिस्ट लोक सभा चुनाव: इस अवसर पर कई लोगो ने अपनी पुरानी पार्टियो को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग व कप्तान मीनू बेनीवाल ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कप्तान मीनू बेनीवाल ने ग्रामीणों से हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि वे आम जन की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं। वे इस क्षेत्र के विकास के लिए पहले से ही दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगो की भलाई के अब तक हर संभव काम किये भी हैं जो भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
Also Read: Viral video: हिम्मत है तो मारो…’ शिक्षिका लेट पहुंची स्कूल, प्रिंसिपल ने पहले की पिटाई, फिर फाड़ डाले कपड़े लोक सभा चुनाव: उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी और जल्द ही उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करके उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भिजवाने की अपील की। बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.