Lok Sabha Elections: अक्सर मीडिया के साथी अंतर्कलह, भीतरघात, गुटबाजी, धड़ेबंदी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस के लिए करते हैं।
Lok Sabha Elections: इन चुनावों में एक बात तो तय है कि भाजपा भी कांग्रेस के इस पुराने रोग से ग्रस्त है।
भाजपा में लड़ाई 'मलाई ' बनाम खाली 'कढ़ाई' की है। जो मलाई हजम कर गए वो गुर्रा रहे हैं। खाली वाले खिसिया रहे हैं। इस लड़ाई का दुष्प्रभाव नए नवेले बने भाजपाई प्रत्याशियों पर ज्यादा पड़ रहा है। उम्मीदें बड़ी लेकर आए लेकिन आगे वो ही लड़ाई मिल गई जो कांग्रेस में थी। Lok Sabha Elections: कांग्रेस के भीतर कांटा निकालने का जो कल्चर था वो पिछले पांच साल में हरियाणा भाजपा में भी देखने को मिला है। कोई दो राय नहीं कि *चुनाव मोदी बनाम मोदी विरोध* का है लेकिन आपसी लड़ाई *उम्मीदवारों की उम्मीदों* पर पानी फेर सकती है। Lok Sabha Elections: भले ही मुख्यमंत्री पद से विदाई ले चुके मनोहर जी की नीतियों का गुणगान / बखान भाजपा के नेता, वक्ता, प्रवक्ता करते हों लेकिन धरातल पर सच्चाई अलग है। एक और बात इस चुनाव में है, भाजपा के कई नेता कहते हैं कि *वोटर साइलेंट* है। 2019 में खुलकर मोदी जी का समर्थन कर रहा वोटर अब साइलेंट कैसे हो गया ? और उसे साइलेंट होने की जरूरत क्यों पड़ी। दबंगी या दबाव जैसी बात कहीं है नहीं। जो वोटर ने डर कर चुप्पी साध ली हो। Lok Sabha Elections: मैं कई बार चर्चाओं में अपनी बात रखते हुए स्पष्ट कहता हूं कि 2019 से 2024 तक पांच साल के कार्यकाल में भाजपा ने कई कार्य किए। जो उससे जुड़े हुए थे। चाहे राम मंदिर हो, अनुच्छेद 370 हटाना हो, CAA को लागू करना हो, महिला आरक्षण बिल की बात हो। विरासत का संरक्षण करना हो, विभूतियों का सम्मान करना हो। बहुत से। लेकिन इन सब से दूर आम मतदाता भाजपा और भाजपाइयों की बदली रीति - नीति से जुड़ नहीं पा रहा वो हरियाणा पुलिस की तरह मूकदर्शक बना हुआ है। अब वो मतदाता
साइलेंट सपोर्टर है या
साइलेंट किलर वो तो 25 मई को उसके वोट देने के अंदाज से रुझान और 4 जून को परिणाम से ही साफ होगा। बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.