home page

MDH मसाले सेहत के लिए ख़तरनाक? कई देशों मे लगी बिक्री पर रोक

 | 
MDH मसाले सेहत के लिए ख़तरनाक? कई देशों मे लगी बिक्री पर रोक

MDH Spices dangerous: भारत के दो बड़े मसाला ब्रांड्स इन दिनों चर्चा में हैं.

  MDH Spices dangerous: अमेरिका की कस्टम अथॉरिटी ने पिछले छह महीनों में महाशियां दी हट्टी प्राइवेट लिमिटेड के निर्यात किए जा रहे मसाला शिपमेंट में से 31 फ़ीसदी माल को लेने से मना कर दिया है. ये रोक इस कंपनी के कुछ उत्पादों में साल्मोनेला के बैक्टीरिया पाए जाने की आशंका में लगाई गई है. दरअसल, कथित तौर पर कैंसर पैदा करने वाले पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों के चलते सिंगापुर और हांगकांग में एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) मसालों के कुछ प्रोडक्ट्स की सेल पर रोक लगाए जाने के बाद अब इन्हें लेकर अमेरिका में भी इन्हें लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, दोनों ही भारतीय कंपनियों की ओर से साफतौर पर इन आरोंपों को निराधार करार दिया गया है. MDH Spices dangerous: आखिर क्यों हांगकांग-सिंगापुर में बिक्री पर रोक?  गौरतलब है कि पहले हांगकांग में MDH के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर पर खतरनाक कीटनाशकों के इस्तेमाल की बात कहते हुए बिक्री पर रोक लगाई गई थी, इसके बाद Everest Brand के एक प्रोडक्ट की सेल भी रोक दी गई थी. इनमें एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स में कीटनाशक के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एथिलीन ऑक्साइड को मिलाने की बात कही गई थी, जिससे कैंसर का खतरा होता है. MDH Spices dangerous: ये रिजेक्शन अक्टूबर 2023 से चल रहा है जो बीते साल 15 फ़ीसदी था. हाल ही के महीनों में हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसालों की बिक्री इसलिए रोक दी क्योंकि इसमें कार्सिनोजेनिक कीटनाशक पाए जाने की शिकायत मिली थी. इसे देखते हुए ही अमेरिका ने कुल शिपमेंट के 31 फ़ीसदी मसालों को लेने से मना कर दिया है. 11 ऐसे उत्पाद हैं जिन पर रोक लगायी गई है. इनमें- मसाले, फ्लेवर और नमक शामिल हैं. MDH Spices dangerous: हांगकांग, सिंगापुर और मालद्वीव के बाद अब अमेरिका में भी भारतीय मसाला ब्रांड्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने MDH और Everest मसालों की जांच शुरू कर दी है। MDH ने कहा- ये आरोप निराधार दोस्तों बता दे कि एक ओर जहां एक के बाद एक देशों में इन दो भारतीय मसाला ब्रांड्स की मुश्किलें बढ़ रही हैं, तो वहीं इस तरह के आरोपों को एमडीएच और एवेरेस्ट की ओर से निराधार करार दिया गया है. MDH एमडीएच ने अपने प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल के इस्तेमाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये दावे पूरी तरह से निराधार-झूठे हैं और इनका कोई ठोस सबूत नहीं है. इससे पहले Everest की ओर से कहा गया था कि उसके मसाले सुरक्षित हैं और इनका का निर्यात भारत के मसाला बोर्ड की लैब्स से जरूरी मंजूरी और अनुमोदन मिलमने के बाद ही किया जाता है. बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web