home page

मिट्टी सुरेंरा: बीमार गोवंश उपचार आश्रम को किया दान, किसान के इस कदम की चारों तरफ हो रही तारीफ

 | 
मिट्टी सुरेंरा: बीमार गोवंश उपचार आश्रम को किया दान, किसान के इस कदम की चारों तरफ हो रही तारीफ
आज के समय में जहां लोग एक, एक रूपए के लिए झगड़ा फसाद के लिए तैयार हो जाते हैं वहीं नजदीकी गांव मिट्टी सुरेंरा के भामाशाह किसान श्री धीरा राम सिद्धू ने गेहूं के सीजन में अपने कृषि उपज भूमि से एक किला खेत में पैदा हुआ लगभग 20 क्विंटल गेहूं व तडी स्थानीय सिरसा रोड मिठी सुरेरा ग्राम पंचायत में स्थित बीमार गोवंश उपचार आश्रम को दान दी। जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, इतना ही नहीं वह हमेशा से ही अपनी कमाई का एक प्रतिशत हिस्सा गौ सेवा के लिए दान करते आ रहे हैं। श्री धीरा राम सिद्धु ने कहा गोशालाओं में प्रतिवर्ष हरा-चारा कम पहुंचता है। मिट्टी सुरेंरा: बीमार गोवंश उपचार आश्रम को किया दान, किसान के इस कदम की चारों तरफ हो रही तारीफ मिट्टी सुरेंरा: बीमार गोवंश उपचार आश्रम को किया दान दान, किसान के इस कदम की चारों तरफ हो रही तारीफ लोगों को हरा-चारा देने के लिए आगे आना चाहिए। किसानों को फसल अवशेष जलाने की बजाए तूड़ा बनाकर गोशाला में देना चाहिए। इस मौके पर बीमार गोवंश उपचार आश्रम ऐलनाबाद के संस्थापक सदस्य श्री राजकुमार शर्मा व मैनेजर अनिल मोंगा ने प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया सभी सीमावर्ती किसानों से बीमार व घायल गोवंश के लिए अधिक से अधिक तूडी दान देने का आव्हान किया. बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web