home page

ModiCabinet: मोदी को हनुमान मानने वाला अंगद लेगा मिनिस्टर की शपथ,आखिर कोन है अंगद ?

 | 
ModiCabinet: मोदी को हनुमान मानने वाला अंगद लेगा मिनिस्टर की शपथ,आखिर कोन है अंगद ?

ModiCabinet: यहा देखे वायरल tweet 

ModiCabinet: गदाधारी ChiragPawasn बनेंगे ModiCabinet में मंत्री मोदी को हनुमान मानने वाला अंगद लेगा मिनिस्टर की शपथ लिखकर लेलो ये बंदा आगे चलकर ये एकदिन बिहार का मुख्यमंत्री भी बनेगा आज शाम ये KAnnamalai समेत अन्य मिनिस्टर्स के साथ बनेंगे Modi 3.0 का हिस्सा।  ">ModiCabinet   ModiCabinet: मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है और अटकलें ही लगाई जा रही हैं. इस बीच टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है.   ModiCabinet: नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. करीब एक दशक बाद देश में फिर से गठबंधन सरकार की वापसी हो रही है. साल 2014 और 2019 से बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल हुआ था. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी बहुमत के आंकड़े 272 से 32 कम रह गई है. हालांकि, भाजपा नीत गठबंधन एनडीए को 293 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त है. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एनडीए के दो प्रमुख घटक दल हैं.  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web