Motor Vehicle Act: क्या हुए Motor Vehicle Act में बदलाव।
Motor Vehicle Act:- Indian Motor Vehicle Act में सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय ने महत्वपूर्ण Amendments का प्रस्ताव दिया है। जिस के तहत मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्राईब्यूनल्स को मामले के निपटारे के लिए 12 महीने की समय सीमा दी जाएगी। साथ ही Underage driving से जुड़ी समस्या के लिए मंत्रालय ने 50cc की मोटरसाइकल 16 से 18 वर्ष की आयु के लोगों को ऑपरेट करने की इजाजत देने का प्रस्ताव दिया है। Motor Vehicle Act: इसके अलावा सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय ने संशोधनों में मोटरसाइकिलों के commercial इस्तेमाल के लिए Contract Carriage के तौर पर मान्यता दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा है।