नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने 20 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त सहित 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया। 

नाथूसरी चौपटा: उक्त महिलाएं डोडा पोस्त राजस्थान से लाकर पंजाब में सप्लाई करने की फिराक में थी।

 

नाथूसरी चौपटा: सिरसा—- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गश्त व चैंकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव जमाल क्षेत्र से पांच महिलाओं को काबू कर उनके कब्जा से 20 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।

 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजा राम ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान मनजीत कौर पत्नी किरणपाल सिंह निवासी मोगा पंजाब, सविंदर कौर पत्नी भोला सिंह निवासी पतिकलां भठिंडा पंजाब, सुखविंद्र कौर पत्नी जगराज सिंह निवासी भैणी महाराज भठिंडा, कुलविंदर कौर पत्नी कुलदीप सिंह निवासी भलाईयाणा मुक्तसर पंजाब व सुखविंदर कौर पत्नी राजविंदर सिंह निवासी पतीकलां भठिंडा पंजाब के रुप में हुई है ।

 

उन्होंने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से पांच महिलाएं अपने हाथों में प्लास्टिक के कट्टे लिए हुए आती दिखाई दी, उक्त महिलाओं ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम से वापस मुड़कर तेज-तेज कदमों से चलकर खिसकने का प्रयास करने लगी तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त महिलाओं को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जा से 20 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया ।

 

नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं से प्रारम्भिक पूछताछ में बतलाया कि उक्त डोडा पोस्त राजस्थान से लेकर आई थी और पंजाब क्षेत्र में लेकर जा रही थी ।

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई उक्त पांचों महिलाओं के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।

 

Also Read: Haryana News: हरियाणा के लोगों की बल्ले-बल्ले…इस शहर में बनने जा रहा इंटीग्रेटेड मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button