home page

Neet topper: सिरसा शहर की बेटी तेजस्विनी शर्मा ने सबसे जादा अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

 | 
Neet topper: सिरसा शहर की बेटी  तेजस्विनी शर्मा ने सबसे जादा अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

Neet topper: नीट की परीक्षा में सिरसा शहर के ग्लोबल की बेटी तेजस्विनी शर्मा ने 720 अंकों में से 700 अंक किए हासिल

  Neet topper: नीट की परीक्षा में SIRSA शहर के ग्लोबल निवासी प्रवीण शर्मा की पुत्री तेजस्विनी शर्मा ने 720 अंकों में से 700 अंकों की प्राप्ति कर अपने अभिभावकों व सिरसा जिले का नाम रोशन किया है। तेजस्विनी शर्मा की इस उपलब्धि पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शगनजीत सिंह गिल व युवा JJP के जिला प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी ने उनके आवास पर जाकर तेजस्विनी शर्मा का मिठाई खिलाकर व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। Neet topper जेजेपी के दोनों पदाधिकारियों ने तजेस्विनी शर्मा के साथ-साथ उनके पिता प्रवीण शर्मा व उनकी माता प्राध्यापिका मोनिका शर्मा को समस्त जेजेपी परिवार की ओर से शुभकामना दी। Also Read: Haryana weather: हरियाणा के 12 जिलों में बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों में हीटवेव की चेतावनी – Neet topper: नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली सिरसा की बेटी तेजस्विनी शर्मा ने कहा कि उनका आरंभ से ही चिकित्सक बनने का ख्वाब था और वे इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रही।

NEET 2024 Score Card Link

  SIRSA में ही रहकर उन्होंने एक निजी शैक्षिक प्रतिष्ठान से इस परीक्षा की तैयारी की थी और अंतत: किया गया अभ्यास उनके काम आया। Neet topper तेजस्विनी शर्मा के बकौल वे चिकित्सक बनकर समाज में बीमार व निर्धन लोगों की प्राथमिकता के आधार पर उपचार के माध्यम से सेवा करना चाहती हैं और यही उनके जीवन का अंतिम लक्ष्य है। तेजस्विनी शर्मा के इस सुविचार से प्रभावित होकर जेजेपी पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस भलाई के कार्य में जेजेपी परिवार से जो भी अपेक्षाएं करेंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। Neet topper बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web