New Expressway : राजस्थान में जल्द तैयार होंगे ये नए एक्सप्रेसवे, इन 5 जिलों के लोगों को मिलेगा मोटा पैसा
पिछले दिनों सरकार ने कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी थी जिसके अंतर्गत Rajasthan में 9 Expressway का निर्माण किया जाएगा। जिनमें से एक थार Expressway बनाया जाना है। जयपुर-फलौदी थार Expressway 345 KM लंबा तथा इस पर 11112 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसके लिए 2994 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बात यह है कि 66% थार Expressway नागौर-डीडवाना जिलों से होकर गुजरेगा। थार Expressway नागौर, डीडवाना, कुचामन जिलों में करीब 230 KM बनाया जाएगा। इसके लिए नागौर में निर्माण, भूमि अवाप्ति और अन्य क्षेत्रों पर लगभग 7500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। वाहन नागौर से जयपुर Expressway पर 120 KM प्रति घंटे की स्पीड से ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे।
यह Expressway जयपुर उतरी रिंग रोड से कालवाड, जोबनेर, नावां, कुचामन और डीडवाना सीमा से होते हुए नागौर तहसील के खेतों की जमीन से सीधा निकलेगा। इसमें घुमाव बिल्कुल ही कम दिया जाएगा, इसलिए इस Expressway को शहर से दूर बनाया जाएगा।
इस क्षेत्र को मिलेगा बड़ा फायदा
Expressway नागौर क्षेत्र से निकलने के कारण यहां पर उद्योगों का विकास होगा क्योंकि नागौर-डीडवाना-कुचामन में खनिज (जिप्सम, चूना, संगमरमर, बलुआ पत्थर, चिनाई पत्थर, चीनी मिट्टी, सीमेंट प्लांट, मूंग, मैथी) में निवेश होगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे के बनने से लोगों को कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेंगे। वहीं कम समय में डीडवाना, कुचामन या नावां से राजधानी जयपुर या फलौदी पहुंच सकते हैं। लोगों का इस यात्रा में समय बचेगा।
मार्च 2028 तक तैयार होने की उम्मीद
Expressway के साथ ही Rajasthan में 9 Expressway की DPR बनाने की प्रक्रिया अभी जारी है। यही कारण है कि मार्च 2028 तक सभी Expressway बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। थार Expressway जयपुर की उत्तरी रिंग रोड से शुरू होने के बाद फलौदी में एनएच-11 से सीधा जुड़ जाएगा। जो कि कुल 345 KM लंबा बताया जा रहा है और जयपुर-फलौदी जाने वाले हाइवे की लंबाई 410 KM है और अभी इस हाईवे पर वाहनों को 7 घंटे का समय लगता है।
Expressway से 65 KM की दूरी कम होगी और वाहनों को 3.30 घंटे का समय लगेगा। साथ ही Expressway के बनने से जोबनेर, डयोढी सहित ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टीविटी के साथ रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।