नई टोल नीति तैयार, तीन हजार रुपएं में बनेगा वार्षिक पास।
Apr 15, 2025, 07:33 IST
|
यह शुल्क में औसतन 50 प्रतिशत तक राहत देने के साथ ही लोगों को 3000 रुपएं एकमुश्त भुगतान में वार्षिक पास की सुविधा भी प्रदान करेगी।
ये पास नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्गों) और एक्सप्रेस-वे के साथ ही राज्यों के एक्सप्रेस-वे पर भी मान्य होंगे।
नई टोल नीति टोल प्लाजाओं की व्यवस्थाओं के बजाय प्रति किलोमीटर निर्धारित शुल्क पर आधारित होगी।
मोटे तौर पर सौ किलोमीटर के लिए एक कार को पचास रुपये का टोल देना होगा।