ऑपरेशन मदमर्दन: 7 किलो 405 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
ऑपरेशन ‘‘मदमर्दन: जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं उन्मुलन हेतु श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘मदमर्दन‘‘ के तहत कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्रीमती कृतिका यादव वृताधिकारी चौहटन के सुपरविजन में श्री गोविंदराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पोकराराम प्रजापत निवासी फगलू का तला के कब्जा से 07 किलो 405 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने मे सफलता हासिल की। कार्यवाही पुलिस :- श्री गोविदराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर आज दिनांक 05.08.2024 को कस्बा भूणिया में किराणे के केबिन में अभियुक्त पोकराराम पुत्र उदाराम प्रजापत उम्र 26 साल निवासी फगलू का तला पुलिस थाना धनाउ के कब्जा से कस्बा भूणिया में स्थित किराणे के केबिन में से 07 किलो 405 ग्राम अवैध डोडा पोस्त