home page

Paris Olympic 2024: मेडल के नज़दीक पहुंची ऐलनाबाद की बेटी भजन कौर 

 | 
Paris Olympic 2024: मेडल के नज़दीक पहुंची ऐलनाबाद की बेटी भजन कौर 

Paris Olympic 2024 में हरियाणा के सिरसा जिला के ऐलनाबाद कस्बे की बेटी भजन कौर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

  Paris Olympic 2024: भजन कौर ऐलनाबाद के एक आम परिवार की बेटी है जिसने आज ऐलनाबाद ही नहीं बल्कि पूरे सिरसा जिले का नाम रोशन किया है हमे गर्व होना चाहिए हमारी इस होनहार खिलाड़ी पर जो लगातर हर मैदान फतै करती आ रही है। इसी बीच अगर मनु भाकर की बात की जाय तो हाल ही मे हरियाणा सीएम नायाब ने हरियाणा की बेटी मनु और प्रदेश के लाल सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में देश के लिए कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। Paris Olympic 2024: मेडल के नज़दीक पहुंची ऐलनाबाद की बेटी भजन कौर  हरियाणा की बेटी मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में यह दूसरा कांस्य पदक है। मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने दोनों खिलाड़ियों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।   Paris Olympic 2024: बता दे कि भजन कौर ने 2017 मे खेलना शुरू किया था और आज एक चर्चित खिलाड़ियों की श्रेणी मे आ चुकी है। हाल जी मे रविवार को भारतीय तीरंदाज़ टीम का खराब प्रदर्शन रहा था भारतीय टीम में खेली थी ऐलनाबाद की बेटी भजन कौर, भजन कौर ने टीम में भी शानदार प्रदर्शन किया था आज यानि 30 जुलाई को एकल प्रतियोगिता में विश्वभर के 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमे से पहले राउंड में top 32 खिलाड़ियों का सलेक्शन हुआ था जिसमे भजन कौर ने अपना स्थान Top 32 में अपना स्थान बना लिया भारत की तरफ से खेलने वाली एकमात्र खिलाड़ी भजन कौर ने ही टॉप 32 में जगह बनाई. अंकिता भक्त पहले ही राउंड में प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गयी   दूसरे राउंड में भी भजन कौर ने शानदार प्रदर्शन जारी रहा पोलेंड की खिलाडी को मात देकर भजन कौर ने टॉप 16 में भी जगह बना ली   Paris Olympic 2024: भजन कौर की अगली प्रतियोगिता 3 अगस्त को होगी भजन के परिवार को ही नहीं पुरे देश को पदक की उम्मीद है   इससे पहले हरियाणा की बेटी मनु भाकर सूटिंग में काँस्या जीत चुकी है   Paris Olympic 2024: भजन कौर देश की सबसे युवा आर्चर है वह पहली बार ओलम्पिक में खेल रही है    
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web