PM Kisan Yojana 20th Installment: किसान 20वीं किस्त आने से पहले पूरा कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएंगे पैसे
जाने केसे आएगी आपकी अगली किस्त... क्या करना होगा काम
Mar 16, 2025, 13:05 IST
| PM Kisan Yojana 20th Installment
PM Kisan Yojana 20th Installment: 19वीं किस्त पिछले महीने 24 तारीख को जारी की गई थी. अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है.
बता दे कि 20वीं किस्त से पहले किसानों को कर लेना चाहिए यह काम.
देश की आधी से ज्यादा आबादी आज भी खेती और किसानी के जरिए अपना पालन पोषण करती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को हर 6000 रुपये दिए जाते हैं. जिसमें सरकार की ओर से हर चार महीनों के अतंराल पर 2000 रुपये की एक किस्त भेजी जाती है. साल भर में कुल 3 किस्तें भेजी जाती हैं.
बता दें किसानों के लिए सरकार की ओर पहले ही हिदायत जारी कर दी गई है कि सभी किसानों को ई-केवाईसी करवानी होगी. लेकिन बावजूद इसके अबतक कई किसान ऐसे हैं. जिन्होंने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है.
अगर किसानों ने 20वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई तो फिर इन किसानों की किस्त अटक सकती है. अगर आप भी ले रहे किसान योजना में लाभ. लेकिन आपने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो फिर आप जल्द से जल्द इस काम को पूरा करवा लें.
इसके लिए किसान योजना की आधिकारिक बेवसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर "फार्मर्स कॉर्नर" के ऑप्शन में जाकर "ई-केवाईसी" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. और प्रोसेस पूरी करनी होगी.