home page

पीएम मोदी की छवि का गुब्बारा फट गया एक सभा मे बोले राहुल गांधी

 | 
पीएम मोदी की छवि का गुब्बारा फट गया एक सभा मे बोले राहुल गांधी
पीएम मोदी: एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की छवि का गुब्बारा फट गया है. पीएम मोदी: चरखी दादरी/ उन्होंने कहा, "इनकी जो छवि थी, ये खत्म हो गई है. ये बची नहीं है. गुब्बारा फट गया है. धड़ाक से गया. अब जो मैं भी चाहता हूं, नरेंद्र मोदी के मुंह से बुलवा सकता हूं. आप मुझे बोलो कि क्या बुलवाना है, मैं बुलवाता हूं."   राहुल गांधी ने कहा, "पहले मैंने कहा कि मोदी जी दस साल आपने अदानी-अंबानी का नाम नहीं लिया. अब आप अपने एक भाषण में अदानी अडानी का नाम लो. दो दिन बाद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि टेंपो में अदानी अंबानी कांग्रेस पार्टी को पैसा दे रहा है. नरेंद्र मोदी जी आपको कैसे मालूम की टेंपो में पैसा दे रहा है.   पीएम मोदी: अगर आपको मालूम है तो आपने अपने मित्रों की सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स वालों से जांच क्यों नहीं करवाई."   राहुल गांधी बीते दिनों भी ये कह चुके हैं कि अब वो जो चाहें नरेंद्र मोदी से बुलवा सकते हैं. Also Read: हिसार में पिछले तीन लोकसभा चुनाव एवं उपचुनाव में कांग्रेस के तीन अलग अलग उम्मीदवारों की हुई ज़मानत जब्त    बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web