home page

प्ले स्कूल के नाम पर कैदखाना: नशा देकर सुलाते बच्चे!

 | 
अंधेरे कमरों में 72 मासूम, कोई जागा मिलता तो होती पिटाई
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पल्ला एरिया के प्ले स्कूल में बच्चों से क्रूरता, नशीला पदार्थ देने के मामले में प्ले स्कूल संचालक व अन्य के खिलाफ पल्ला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के सदस्य की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई है।
आर्मी प्ले स्कूल के नाम पर बच्चों का कैदखाना मिला। यहां शनिवार को हुई दो साल के बच्चें की मौत के बाद गुरुवार को टीम ने छापा मारा तो पता चला कि यहां बच्चों का बचपन कुचला जा रहा है।
टीम ने बच्चों से बातचीत की तो पता चला कि छोटी-छोटी गलतियों पर सर मुर्गा बनाकर पीटते हैं। कमरे की लाइट बंद कर जबरन सोने को कहा जाता है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web