home page

Punjab News: पंजाब में आप ने की उपचुनाव की तैयारी:डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला के लिए इंचार्ज व को-इंचार्ज किए नियुक्त

 | 
Punjab News: पंजाब में आप ने की उपचुनाव की तैयारी:डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला के लिए इंचार्ज व को-इंचार्ज किए नियुक्त
Punjab News: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने जा रहे चारों विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने इंचार्ज और को-इंचार्ज को नियुक्त कर दिए हैं।
Punjab News: आम आदमी पार्टी जालंधर वेस्ट सीट पर जीत के बाद दूसरे हलकों में भी पार्टी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद पंजाब के चार हलकों के विधायकों के सांसद बनने के बाद सीटें खाली हो गई थी। Punjab News: पंजाब में आप ने की उपचुनाव की तैयारी:डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला के लिए इंचार्ज व को-इंचार्ज किए नियुक्त आप की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होने हैं। पार्टी ने डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह धालीवाल को इंचार्ज और अमनशेर सिंह शैरी कलसी को को-इंचार्ज नियुक्त किया है। इसी तरह गिद्दड़बाहा से अमन अरोड़ा को इंचार्ज व दविंदर सिंह लाड़ी को को-इंचार्ज, चब्बेवाल से हरजोत बैंस को इंचार्ज व कर्मबीर सिंह घुम्मन को को-इंचार्ज और बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर को इंचार्ज और चेतन सिंह जोड़ामाजरा को को-इंचार्ज घोषित किया है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web