home page

Rajsthan News: आर्मी हॉस्पिटल के डॉक्टर की कार में मिली बॉडी: कोटा में सुबह बिना बताए घर से निकले, पत्नी बोली- स्ट्रेस में थे..

 | 
Rajsthan News: आर्मी हॉस्पिटल के डॉक्टर की कार में मिली बॉडी: कोटा में सुबह बिना बताए घर से निकले, पत्नी बोली- स्ट्रेस में थे..

Rajsthan News: कोटा में एक डॉक्टर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टर अपनी कार में ड्राइवर सीट पर अचेत हालत में मिले।

Rajsthan News: पुलिस उन्हें महाराव भीमसिंह हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान डॉक्टर राकेश चौधरी (40) निवासी इंद्रा विहार, जवाहर नगर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। जो आर्मी में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत थे। विज्ञान नगर थाना एसआई जाकिर हुसैन ने बताया कि मृतक की पत्नी ऊषा ने डॉक्टर के काफी समय से स्ट्रेस में होने की बात बताई है। ऊषा ने बताया कि वो मंगलवार सुबह बाथरूम में थी। इसी दौरान करीब 10 बजे डॉक्टर राकेश बिना बताए घर से निकल गए। उसके बाद वापस नहीं लौटे।   Rajsthan News: इसी कार में डॉक्टर राकेश चौधरी का शव मिला है। शाम 6 बजे करीब आईएल चौराहे एक कार में व्यक्ति के बैठे होने की सूचना मिली, उसकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं था। व्यक्ति ड्राइवर सीट पर अचेत पड़ा हुआ था। मौके पर जाकर कार सवार को बाहर निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। जेब में मिले डॉक्युमेंट के आधार पर पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा।   Rajsthan News: आज होगा पोस्टमार्टम विज्ञान नगर थानाधिकारी सतीश ‎‎चौधरी ने बताया कि डॉ. राकेश चौधरी‎ पहले रेलवे अस्पताल में थे। इन‎ दिनाें आर्मी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎मौत सुसाइड है, हादसा है अथवा‎ हार्ट अटैक, यह जांच का विषय है।‎ बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया‎ जाएगा। इसके बाद आगे की‎ स्थिति साफ होगी।‎
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web