Rajsthan News: भाई के घर में आग लगाने वाला गिरफ्तार:आपसी विवाद में बड़े भाई के घर में लगाई थी आग; बाड़मेर में पकड़ा..!
Rajsthan News: जैसलमेर। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दुर्गाराम जाट। Rajsthan News: जैसलमेर के सांगड़ इलाके में बड़े भाई के ही घर में आग लगाने वाले छोटे भाई को सांगड़ थाना पुलिस ने बाड़मेर जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी दुर्गाराम जाट (22) को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दुर्गाराम को जेल भेज दिया। सांगड़ थाना प्रभारी नाथुसिंह चारण ने बताया कि सांगड़ थाना इलाके के आपसी विवाद में लोरडीसर गांव में एक भाई ने अपने ही भाई के घर में आग लगा दी। जिसकी शिकायत 16 जुलाई को सांगड़ थाना में दी गई। शिकायत देने वाले धर्माराम पुत्र किस्तुराराम जाट ने बताया कि उसके भाई दुर्गाराम ने घर में झगड़ा किया और पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी। आग से घर में राखी नगदी, सोने चांदी के आभूषण, अनाज व घरेलू सामान जल कर राख हो गया। छोटा भाई बाड़मेर रहता है और उस दिन उनके घर आया हुआ था। किसी बात पर घर में झगड़ा किया और आग लगा दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।
Rajsthan News: कोर्ट ने भेजा जेल सांगड़ थाना प्रभारी नाथुसिंह चारण ने आरोपी छोटे भाई दुर्गाराम जाट को पकड़ने के लिए टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू की। जगह जगह छापेमारी के बावजूद वो छिपता फिरता रहा और पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने तकनीकी मदद से उसकी लोकेशन को ट्रेस कर उसे गुरुवार को बाड़मेर से गिरफ्तार किया।
Rajsthan News: जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसकी वजह से भाई ने अपने ही भाई के घर में आग लगाई।