home page

Rakhi Competition: अभिराज, चेष्टा,सिद्धि, हिमांशी, दिव्या व मिनल ने बनाई सबसे सुंदर राखियां

 | 
Rakhi Competition: अभिराज, चेष्टा,सिद्धि, हिमांशी, दिव्या व मिनल ने बनाई सबसे सुंदर राखियां

Rakhi Competition: नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

Rakhi Competition: आपको बता दें कि बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर डिजाइन में राखियां बनाई जो की बाजार में उपलब्ध राखियों से भी अधिक सुंदर थी । कक्षा के.जी. से तीसरी तक के बच्चे घर से सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर लाए। जिनमें से कक्षा वार प्रथम, द्वितीय व तृतीय राखियां चुनी गई ।   Rakhi Competition: अभिराज, चेष्टा,सिद्धि, हिमांशी, दिव्या व मिनल ने बनाई सबसे सुंदर राखियां Rakhi Competition कक्षा चौथी से 12वीं तक के बच्चों की प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग दो भागों में करवाई गई । प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं। Rakhi Competition: अभिराज, चेष्टा,सिद्धि, हिमांशी, दिव्या व मिनल ने बनाई सबसे सुंदर राखियां Rakhi Competition कक्षा के.जी में अभिराज ने प्रथम स्थान, जानवी ने द्वितीय स्थान व दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम कक्षा में चेष्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दूसरी कक्षा में सिद्धि व कनुप्रिया ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार तीसरी कक्षा में हिमांशी ने प्रथम स्थान तो हर्षिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। Rakhi Competition: अभिराज, चेष्टा,सिद्धि, हिमांशी, दिव्या व मिनल ने बनाई सबसे सुंदर राखियां Rakhi Competition कनिष्ठ वर्ग (चौथी से छठी) में कक्षा चौथी से मीनल ने प्रथम स्थान हासिल किया और द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अमन कक्षा पांचवी व चंचल कक्षा पांचवी रहे , तृतीय स्थान भी प्रिया सैनी कक्षा पांचवी व एकम सिंह कक्षा छठी ने संयुक्त रूप से हासिल किया । वरिष्ठ वर्ग कक्षा 7 से 9 में सातवीं कक्षा से दिव्या ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि नेहा कक्षा सातवीं व साक्षी कक्षा सातवीं द्वितीय स्थान पर रहे। सारिका कक्षा सातवीं व प्रिया कक्षा आठवीं संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। Rakhi Competition: अभिराज, चेष्टा,सिद्धि, हिमांशी, दिव्या व मिनल ने बनाई सबसे सुंदर राखियां Rakhi Competition प्रिया आठवीं कक्षा से द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय निदेशक जगदीश चंद मेहता, डॉ करुण मेहता व प्राचार्या श्रीमती सरिता मेहता ,श्वेता मेहता ने मुक्त कंठ से बच्चों की कला की भूरि भूरि प्रशंसा की व बच्चों को संदेश दिया कि आगे भी बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहेंगे । इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक पवन महेंद्रा, मिल्खराज,सुभाष,मेहर सिंह, जीत राम,अनिल कुमार,अनुराधा रानी,प्रेमलता शर्मा, वीनस रानी,साक्षी,मोनिका,राजविंदर कौर, प्रिया,दीपिका,कविता अरोरा,कविता रानी, शिम्पी,शालू,वीना रानी सुरेखा रानी,ज्योति, ऐशमीत आदि सभी उपस्थित रहे।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web