Sawan Somwar Vrat 2024: सावन में 16 सोमवार का व्रत कैसे शुरू करें?
✒️✒️रमेश भार्गव Sawan Somwar Vrat 2024: ऐलनाबाद, इस साल 22 जुलाई से सावन के शुभ महीने की शुरुआत होने जा रही है। सावन को देवों के देव महादेव का महीना कहा जाता है। वैसे तो पूरे साल ही शिवभक्त शिव की आराधना करते हैं लेकिन सोमवार का दिन शिव आराधना के लिये विशेष महत्व रखता है। सावन के सोमवार का तो और अधिक महत्व है जिसे लेकर शिवभक्तों में गजब का उत्साह रहता है। Sawan Somwar Vrat 2024: शिव कृपा पाने और भगवान को प्रसन्न करने के लिये शिवभक्त तरह-तरह से शिव आराधना करते हैं और व्रत भी करते हैं। जो साधक सावन सोमवार का व्रत-पूजन करते हैं उन्हें इस दौरान कुछ गलतियां करने से बचना चाहिये वरना दोष लग सकता है। यहां जानें कि कौन सी हैं वो गलतियां जिनको सोमवार के व्रत-पूजन के दौरान नहीं करना चाहिए-(Sawan Somwar Vrat 2024) 1. सावन के सोमवार का व्रत करने जा रहे हैं तो इस दिन देर तक सोते न रहें। जल्दी उठकर नहा-धोकर साफ कपड़ें पहन लें। 2. शास्त्रों के अनुसार सावन के सोमवार के दिन व्रती भूलकर भीदिन के वक्त न सोएं। 3. शिवलिंग का अभिषेक जिस दूध से करें वह अगर बच जाये तो उसका सेवन कभी न करें। बचे हुये दूध को आप किसी जरुरमंद को दान कर सकते हैं। 4. भूलकर भी व्रती को सावन माह में तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिये। प्याज, लहसुन का सेवन भी न करें। 5. पूजा के दौरान चढ़ाये जाने वाले बेलपत्र को एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें। सोमवार के दिन बेल पत्र तोड़कर न चढ़ायें। 6. पूरे माह ब्रह्मचर्य का पालन करें। 7. शिव पूजा में भूलकर भी केतकी के फूलों का इस्तेमाल न करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार केतकी के फूल को शिवजी का शाप है कि उन्हें शिवपूजा में इस्तेमाल करना वर्जित रहेगा। 8. व्रत के दिन फलाहार करें। दूध से बनी चीजों का प्रयोग न करें। 9. मन और वाणी की पवित्रता का ध्यान रखें। बुरे विचारों को मन में न आने दें।