home page

Sirsa: 10 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित दो व्यक्ति काबू ।

 | 
Sirsa: 10 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित दो व्यक्ति काबू ।

 Sirsa पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जा से हजारों रुपए का 10 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है ।

इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मुकंद सिंह पुत्र छोटू सिंह निवासी भलाई आना, जिला मुक्तसर साहिब पंजाब व मनदीप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सिरसराई निवासी कोट कपूरा, जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है । सेल प्रभारी ने बताया कि एक पुलिस टीम गश्त के दौरान सदर सिरसा थाना के गांव रग॔डी क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को सामने से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए । उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उनके कब्जा से 10 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web