home page

Sirsa News: CDLU में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 से ज्यादा युवको से की लाखो की ठगी

 | 
Sirsa News: CDLU में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 से ज्यादा युवको से की लाखो की ठगी

Sirsa News: नौकरी लगवाने के नाम पर 20 से ज्यादा युवकों से ठगी, काम न होने पर डेढ़ गुना लौटाने का करते थे वादा

  Sirsa News: गोरीवाला के दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीए पास है और प्राइवेट नौकरी करता है। गांव रिसालिया खेड़ा में उसका दोस्त संदीप कुमार रहता है। संदीप के साथ कई बार गांव रिसालिया खेड़ा के कृष्ण कुमार से मुलाकात हुई थी और जान पहचान बन गई।   Sirsa News: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी लगवाने के नाम पर 20 से ज्यादा युवकों से ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव रिसालिया खेड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह व गोरीवाला के दिनेश कुमार ने विवि के एक क्लर्क कृष्ण कुमार रिसालिया खेडा व हिसार के दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। डबवाली सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12वीं पास है। बस में कई बार उसकी गांव रिसालिया खेड़ा निवासी सीडीएलयू के क्लर्क कृष्ण कुमार से मुलाकात हुई। क्लर्क ने उससे कहा कि कौशल रोजगार निगम के तहत उसे यूनिवर्सिटी में क्लर्क की नौकरी लगवा देगा। नौकरी के लिए एक लाख रुपये का खर्च आएगा। कृष्ण कुमार ने उससे कहा कि वह नौकरी नहीं लगवा पाया तो डेढ़ गुना पैसा वापस कर देगा। आरोपी कृष्ण के कहने पर उसने 89,000 रुपये नवीन कुमार के खाते में डाल दिए। वहीं, पांच हजार रुपये नकद कृष्ण को उसके भाई ने दिए थे। कृष्ण कुमार ने बताया कि नवीन कुमार बनवाला में एक अधिकारी का पीए है। पैसा देने के बाद जब कई दिनों तक उसकी नौकरी नहीं लगी तो कृष्ण से उसने पैसे वापस मांगें। इस पर कृष्ण ने उसकी बात हिसार निवासी कमल से करवा दी।   कमल पंचकूला में कार्यरत है। कमल ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और नौकरी को लेकर आश्वासन दिया। बाद में उसने भी फोन उठाना बंद कर दिया। वे छह माह से उसे चक्कर कटवा रहे हैं। भूपेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके साथ साथ गांव के 20 से 25 युवाओं के साथ कृष्ण कुमार ने ठगी की है। गोरीवाला के दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीए पास है और प्राइवेट नौकरी करता है। गांव रिसालिया खेड़ा में उसका दोस्त संदीप कुमार रहता है। संदीप के साथ कई बार गांव रिसालिया खेड़ा के कृष्ण कुमार से मुलाकात हुई थी और जान पहचान बन गई। कृष्ण कुमार ने एक दिन उससे कहा कि उसकी सेंटिंग कौशल रोजगार निगम में है और वह सीडीएलयू में नौकरी लगवा देगा। वह कृष्ण कुमार की बातों में आ गया। कृष्ण कुमार ने सिक्योरिटी के तौर पर 35,000 रुपये की मांग की। उसने कहा कि वह अगर नौकरी नहीं लगवा पाया तो डेढ़ गुना पैसा वापस करेगा। कृष्ण कुमार के कहने पर 23 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन नवीन कुमार पुत्र अर्जुन कुमार, निवासी बनवाला के खाते में 35,000 रुपये डलवा दिए। दिनेश कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार सीडीएलयू में कमरा लेकर रहता है। नवीन कुमार व कृष्ण कुमार न तो मुझे नौकरी पर लगवा रहे और न ही पैसा वापस दे रहे हैं।   ऐसे किसी मामले की हमें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है, तो विवि प्रशासन उसका पूर्ण सहयोग करेगा। -आरके बंसल, कुलसचिव, सीडीएलयू, सिरसा।   Sirsa News: हमारे पास इस मामले में शिकायत आई थी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -किशोरीलाल, डीएसपी, डबवाली।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web