सोनीपत लोकसभा: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 13,93,514 लाभार्थी(2023) जोड़े गए
सोनीपत लोकसभा: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रवक्ता राजबीर सिंह रोहीला ने आज एक बयान जारी कर के सोनीपत लोकसभा में भाजपा सरकार द्धारा नागरिकों को डीबीटी के माध्यम से बनाए गए लाभार्थियों का डाटा पेश किया उन्होंने बताया कि सोनीपत लोकसभा में पिछले पांच सालों सोनीपत लोकसभा में लाखों परिवारों केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का डायरेक्ट लाभ हुआ है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 13,93,514 लाभार्थी(2023)
राजबीर सिंह रोहीला
आयुष्मान भारत योजना 9,25,974 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया 2024 तक
जल जीवन मिशन 1,29,370 लाभार्थी (2019 - 2023) जनऔषधि केंद्र 35 (2014 - 2023) स्वच्छ भारत अभियान 74,270 टॉयलेट्स (2014 - 2023) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 25,632 कुल कनेक्शन (2016 - 2024)
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 100% प्रधानमंत्री आवास योजना 8,771 आवास बने(2014 - 2023) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 440 किलोमीटर (2014 - 2023) प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना 7,861 लाभार्थी (2023) मृदा स्वास्थ्य कार्ड 20,770 मृदा निरीक्षण (2024) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 34,641 एनरोल हुए (2023) प्रधानमंत्री जन-धन योजना 100% अकाउंट (2024) ईश्रम 4,10,475 रजिस्टर्ड (2022) हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना 39,895 लाभार्थी (2024) श्रम योगी मान धन 24,807 लाभार्थी(2019 - 2024) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (
NSAP) 2,24,203 लाभार्थी (2020 - 2024) उजाला योजना 10,97,889 एल ई डी बल्ब बांटे गए (2024) राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना 31,231 लाभार्थी (2022 - 2024) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) 4,57,815 एकाउंट ओपन हुए(2023) राजबीर रोहीला ने बताया की सभी सम्मानित वोटरों के घरों में किसी ने किसी योजना का लाभ जरूर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदार सोच तथा भेदभाव रहित योजनाओं से ही यह सब कुछ संभव हों पाया है।