नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
ऐलनाबाद, 14 अगस्त(रमेश भार्गव ) स्थानीय स्टेपिंग स्टोन्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के चैयरमैन ठाकुर गंगा सिंह ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और स्कूल के निदेशक डॉ. सतबीर सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि चैयरमैन ठाकुर गंगा सिंह ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की। तत्पश्चात आजादी के पर्व 15 अगस्त के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में जहां स्कूल स्टाफ ने देश भक्ति गीत गाए वहीं पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुतियां पेश कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीत व नारों से स्कूल प्रांगण गुंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. सतबीर सूर्यवंशी ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों की सहभागिता के बिना स्वतंत्रता दिवस अधूरा होता है। बच्चों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि नन्हे मुन्ने बच्चों में ऐसे कार्यक्रमों से देश भक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है। वही स्कूल प्राचार्य पूनम कंवर ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस एक खास अवसर होता है। जब नन्हे मुन्ने बच्चे ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रीय पर्वों का महत्व समझाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ रघुवीर सिंह, सुखवीर कौर, अंजू, पुजा रानी, मनप्रीत कौर, कोमल सहित स्कूल के समस्त बच्चे उपस्थित रहे।