home page

Success Story: खेड़ी के इस किसान ने जैविक खेती कर बनाई पहचान, कम लागत में बंपर मुनाफा

 | 
Success Story: खेड़ी के इस किसान ने जैविक खेती कर बनाई पहचान, कम लागत में बंपर मुनाफा
Success Story: हरियाणा में सिरसा जिले का गांव खेड़ी राजस्थान सीमा के पास पड़ता है। खेड़ी गांव के किसान वीरभान शर्मा के खेत अब जैविक खेती की खुशबू से गुलजार हो रहे हैं। वीरभान शर्मा की Success Story.. जाने  किसान वीरभान शर्मा अब पारंपरिक खेती को छोड़कर खेतों में जैविक पद्धति से सब्जियां तैयार कर रहा है। सब्जियों की खेती से किसान लाखों रुपये की आमदनी कर रहा है। वहीं सब्जियां से सेहत भी अच्छी रहती है। क्योंकि इनमें रासायनिक खादों का प्रयोग नहीं करते हैं। Success Story: किसान वीरभान शर्मा ने बताया कि उसके पास 7 एकड़ भूमि हैं। खेतों में पहले फसलों की बिजाई करते थे। जिससे मुनाफा कम ही होता था। अब पिछले दो तीन सालों से ढाई एकड़ भूमि में जैविक तरीके से सब्जियां लगा रहे हैं। वीरभान ने बताया कि जैविक खाद से तोरी, खीरा, तरकाकड़ी, पेठा, टमाटर, हरी मिर्च, चिकोतरा सहित अन्य सब्जियां लगाई हुई है।   Success Story: खेत में सब्जियां लेने पहुंचते हैं लोग किसान वीरभान शर्मा ने बताया कि सब्जियां की मार्केटिंग भी खुद के स्तर पर ही करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। खेत में लोग ताजा सब्जी खरीदने पहुंचते हैं। वहीं सब्जी बेचने वाले यहां से ले जाकर दूसरे गांव में बेचते हैं। इससे उनको भी मुनाफा हो रहा है, किसान ने बताया कि दूसरी फसलों के अपेक्षा सब्जियों की फसल में कम लागत आती है तो दूसरी ओर खेत में ही बिक्री हो जाती है।  

Breaking news

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से हो रहा शुरू - पीएम मोदी सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह- पीएम मोदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें -पीएम मोदी वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं - पीएम मोदी फर्स्ट टाइम वोटर से पीएम ने की विशेष अपील युवा भारी संख्या में वोट डालें - पीएम मोदी लोकतंत्र में हर वोट कीमती हर आवाज का महत्व पीएम मोदी BREAKING NEWS 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान 9 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत हो जाएगी लॉक BREAKING NEWS कांग्रेस उम्मीदवारों पर मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे फैसला प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बयान मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप गई है लिस्ट लड़के लेंगे उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला BREAKING NEWS चरखी दादरी - ब्राह्मण सभा का आयोजन सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे कार्यक्रम में शिरकत ब्राह्मण सभा को संबोधित करेंगे कार्तिक के शर्मा ब्राह्मण भवन में कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web