Success Story: UPSC पास कर बनी रेलवे अधिकारी, फिर बनी SDM, जाने हरियाणा की इस बेटी की सफलता की कहानी
इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई UPSC परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।
वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही IAS महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे है जो हरियाणा की रहने वाली है। जिनका नाम है मनी अरोड़ा। इनके पिता कपडे की दुकान चलाते हैं। आइए जानते हैं एक कपड़े की दुकान चलाने वाले पिता की बेटी आखिर कैसे बन गई SDM।
मनी हरियाणा के यमुनानगर जिले की रहने वाली है। उनके पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं। उन्होंने UPSC 2011 की टॉपर शैना अग्रवाल का फोटो अखबार में देखा था, तभी उन्होंने निर्णय ले लिया था कि वह भी UPSC निकालकर अफसर बनेंगी।
बता दें कि यह अफसर हमेशा से ही तेज रही हैं। मनी अरोड़ा ने 3 बार UPSC परीक्षा का अटेम्प्ट दिया था। पहले 2 बार में वह अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थीं। तीसरे बार में साल 2017 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 360 हासिल की थी। तब उनका सेलेक्शन बतौर IRAS अधिकारी हुआ।
आईआरएएस ट्रेनिंग के दौरान यूपी पीसीएस का रिजल्ट भी जारी हुआ था, जिसमें उन्होंने 24वीं रैंक हासिल की थी। उनका सेलेक्शन बतौर डिप्टी कलेक्टर हुआ था. जिसके बाद उन्होंने IRAS की नौकरी छोड़ डिप्टी कलेक्टर बनने का निर्णय लिया।