home page

Suicide: प्रिंसिपल ने जहर खाकर की आत्महत्या...पांच शिक्षकों पर पुलिस ने दर्ज किया केस

 | 
Suicide: प्रिंसिपल ने जहर खाकर की आत्महत्या...पांच शिक्षकों पर पुलिस ने दर्ज किया केस

Suicide: प्रिंसिपल ने किया सुसाइड... संगरूर जिले का है मामला

  Suicide: पंजाब के जिला संगरूर के गांव बखोरा कलां में तैनात प्रिंसिपल धर्मवीर ने अपने साथी अध्यापकों से तंग आकर जहरीली चीज पीकर आत्महत्या कर ली।   Suicide: आरोप है कि उसे लंबे समय से परेशान किया जा रहा था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में डीटीएफ के जिला प्रधान समेत पांच अध्यापकों पर केस दर्ज किया है। आरोपी शिक्षकों में हरभगवान सिंह, मेघराज सिंह, सतवंत सिंह, विनोद कुमार व डीटीएफ के प्रधान बलबीर सिंह शामिल हैं। सभी के खिलाफ थाना मूनक में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज हुआ है। [video width="1088" height="1920" mp4="https://www.esmachar.com/wp-content/uploads/2024/07/InShot_20240705_075211919.mp4"][/video] Suicide:पत्नी को छोड़ने के बाद जहरीली चीज पी पुलिस को दी शिकायत में पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 20 साल पहले हुई थी। वह खुद भी एक निजी स्कूल में शिक्षक है। बुधवार सुबह उसे पति स्कूल छोड़कर जब खुद स्कूल नहीं पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्होंने कोई जहरीली चीज पी ली। गंभीर हालत उन्हें टोहाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह उसके बाद वहां पहुंची।   Suicide:मार्च से कर रहे थे परेशान इस दौरान अस्पताल में पति ने उसे बताया कि मार्च 2024 से उसे स्कूल में तैनात अध्यापक हर भगवान सिंह, मेघराज सिंह, सतवंत सिंह, विनोद कुमार व डीटीएफ के प्रधान बलबीर सिंह परेशान कर रहे है। विभिन्न संगठनों को बुलाकर उसकी बेइज्जती की गई। इलाज के दौरान पति की इलाज के दौरान मौत हो गई।   Also Read: Haryana vidhansabha election को लेकर सर्वे एजेंसियों का ताजा सर्वे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web