T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब हार कर भी टीम अफ्रीका जीत गयी करोडों…

 

T20 World Cup 2024 Prize money in Rupees- टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बरसात हुई है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ 42 लाख रुपए मिले हैं।

 

T20 World Cup 2024 Prize money in Rupees- टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत ने 7 रनों से जीत 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया।

 

भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, वहीं 13 साल बाद भारत कोई वर्ल्ड कप और 17 के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा है।

 

भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे चैंपियन बनी है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम अपराजित रहते हुए ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही।

 

रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस की कीमत फाइनल के बाद प्राइज मनी के रूप में मिली। वहीं खिताबी मुकाबला हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका भी इस दौरान करोड़ों रुपए कमा गई।

 

आईए भारतीय रुपयों में जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप की प्राइजमनी के बारे में

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर चुका था। चैंपियन टीम भारत को फाइनल के बाद 20.4 करोड़ रुपए की प्राइज मनी से नवाजा गया। वहीं हर कर भी साउथ अफ्रीका 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ की कमाई कर गई।

 

इतना ही नहीं सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और अफगानिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों पर भी पैसों की बरसात हुई। बता दें, आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के लिए कुल 997 करोड़ रुपए की प्राइज मनी रखी थी।

 

India T20 World Cup 2024 Champion: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी किया ऐलान

टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा

भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को 7,87,500 डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपए की ईनामी राशि से नवाजा जाएगा।

 

वहीं सुपर-8 में इन टॉप 4 टीमों के अलावा जगह बनाने वाली यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 3.17 करोड़ रुपए मिलेंगे।

 

चीजें गलत थीं, लेकिन पता था मेरा टाइम आएगा, IPL में ट्रोलिंग पर हार्दिक पांड्या ने खोलकर रख दिया दिल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। 9वें से 12वें पायदान पर रहने वाली टीमों को लगभग 2.06 करोड़ तो 13 से 20वें पायदान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड रुपए की धनराशि से नवाजा जाएगा।

 

Also Read: Meta AI: हिन्दू देवी-देवताओं पर जम कर चुटकुले सुनाता है Meta AI.. इस्लामी आतंकियों का करता है बचाव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button