home page

इस कॉंग्रेस विधायक ने बीजेपी विधायक की पिटाई..जाने क्या है पूरा मामला

 | 
 कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने बीजेपी नेता की पिटाई की
बोलीं-बीजेपी है तो क्या गुंडाराज चलेगा
सवाई माधोपुर
सवाईमाधोपुर के बौंली में अंबेडकर प्रतिमा पर नाम की पट्टिका लगाने को लेकर विवाद हो गया। बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित से हाथापाई की। कॉलर पकड़कर खींचा और शर्ट फाड़ दी। धमकाते हुए बोलीं- बीजेपी है तो क्या गुंडाराज हो गया क्य?
मामला रविवार रात 2 बजे का है। करीब 2 घंटे तक ये पूरा विवाद चला। मामल बढ़ता देख एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, एएसपी नीलकमल, एसएचओ राधा रमन गुप्ता मौके पर पहुंचे और दोनों ही पक्षों से समझाइश की। अभी दोनों पट्टियों को सुरक्षित जगह पर रखा गया है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web