home page

Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग

 | 
Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग
Success Story : UPSC को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आईपीएस आशना चौधरी ब्यूटी विद ब्रेन का जीता जागता उदाहण है। आशना ने पॉजिटीव एडिट्यूट से कामयाबी हासिल की। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग लाखों की भीड़ में अपनी एक अदद पहचान बना पाना आसान नहीं होता है। UPSC सीएसई 2022 परीक्षा में कुल 933 उम्मीदवार सफल हुए हैं (UPSC CSE 2022 Result)। इनमें से एक आशना चौधरी भी हैं। वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं। वह 'ब्यूटी विद ब्रेन' का परफेक्ट हैं (Beautiful UPSC Topper)। 4 साल पहले जोश टॉक्स ने उन्हें एनालिस्ट की पोस्ट पर रिजेक्ट कर दिया था, UPSC पास करने के बाद उन्हीं ने आशना का इंटरव्यू किया। Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग आशना चौधरी खुद को 'PhD Family' का हिस्सा बताती हैं। इसका मतलब है कि उनके घर में ज्यादातर लोग पीएचडी हासिल किए हुए प्रोफेसर हैं। ऐसे में उन पर भी खुद को साबित करने का काफी दबाव था। उनके पिता पर सरकारी नौकरी और खास तौर पर सिविल सर्विसेस का काफी प्रभाव था। ऐसे में आशना चौधरी भी UPSC सिविल सेवा की तरफ आकर्षित हो गईं। Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग आशना चौधरी ने गाजियाबाद में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने ह्यूमैनिटीज विषयों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। इसके बाद 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स किया था । फिर 2023 में नई दिल्ली में स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया है (South Asian University)। आशना ने ग्रेजुएशन के बाद 1 साल का ब्रेक लेकर UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग आशना चौधरी UPSC परीक्षा के अपने पहले और दूसरे अटेंप्ट में असफल हो गई थीं। पहले अटेंप्ट के लिए उन्होंने 1 साल का ब्रेक लिया था और लगभग 5 महीने तक वाजीराम एंड रवि के ऑनलाइन पोर्टल पर खुद को एनरोल किया था। उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद ही UPSC परीक्षा देने का फैसला लिया था। इसके लिए उन्होंने पूरे सिलेबस को स्कैन किया था, पिछले सालों के प्रश्न पत्र देखे थे और फिर अपनी स्ट्रैटेजी बनाई थी। Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग आशना चौधरी ने UPSC सीएसई 2022 परीक्षा में अपने तीसरे अटेंप्ट में 116वीं रैंक हासिल की है। इससे उन्हें करेंट अफेयर्स की तैयारी करने और नोट्स बनाने में मदद मिलती थी। उनकी मां को लगता था कि वह पहले प्रयास में असफल होने के बाद इसकी तैयारी छोड़ देंगी लेकिन आशना ने गिव अप नहीं किया था। Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग आशना चौधरी मास्टर्स की पढ़ाई के साथ रोजाना 4-8 घंटे UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए डेडिकेट करती थीं। वह बहुत खुशमिजाज और पॉजिटिव हैं। वह लाइफ में आईं चुनौतियों या परेशानियों को खुद पर हावी नहीं होने देती हैं। वह परेशान होने पर कॉमेडी वीडियो देखकर अपना मूड फ्रेश करती थीं। आशना UPSC उम्मीदवारों को सलाह देती हैं कि अपना प्लान बी हमेशा तैयार रखना चाहिए। Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन ये IPS अफसर, सोशल मीडिया स्टार से UPSC टॉपर, जाने किस जिले में मिली पोस्टिंग UPSC क्रैक करने के बाद आशना को IPS सर्विस के लिए चुना गया। इसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए चली गईं। वो यूपी कैडर की IPS सेलेक्ट हुई हैं। अब उन्हें नई पोस्टिंग मिली है। आशना को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पोस्टिंग मिली है। आशना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी ट्रेनिंग से लेकर ट्रेवलिंग तक की तस्वीरें साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने लोडेड गन के साथ ट्रेनिंग की तस्वीर साझा की जिसपर 50000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web