Longest Highway : देश विदेशों में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। भारत में बहुत बड़े लंबे हाईवे (Highway) बन चुके हैं। जिन पर सफर करना आसान हो गया है। वहीं समय की भी बचत हो रही है। देश में वैसे तो राष्ट्रीय राजमार्ग-44 यानी एनएच-44 सबसे लंबा हाईवे (Highway) है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व का सबसे लंबा हाईवे (Highway) कहां है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहा रहे हैं कि सबसे लंबा हाईवे (Highway) होने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। यह हाईवे (Highway) इतना खूबसूरत है उतनी ही खतरनाक भी है।
पैन-अमेरिकन हाईवे (Highway)
आपको बता दें कि विश्व का सबसे लंबा हाईवे (Highway) है पैन-अमेरिकन हाईवे (Highway)। यह हाईवे (Highway) अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है। इसे विश्व का सबसे लंबा रोड नेवटर्क कहा जाता है। आपको बता दें कि ये खास बात है कि यह कुल 14 देशों को कवर करता है।
कुल लंबाई 48000 KM
इस विश्व के सबसे लंबा हाईवे (Highway) होने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। इसकी कुल लंबाई 30 हजार मील यानी 48000 KM है। 1923 में इस हाईवे (Highway) को बनाने का कार्य शुरू हुआ था और इसका एक हिस्सा आज भी पूरा किया जाना है।
इन देशों से गुजरता है
यह हाईवे (Highway) कुल 14 देशों से गुजरता है। इनमें ये देश हैं - यूएस, पेरू, पनामा, चिली, कनाडा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटेमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलंबिया,बोलिविया और अर्जेंटीना।
हो जाएगी 14 देशों की सैर
आपको बता दें कि इस हाईवे (Highway) से 14 देशों की सैर कर सकते हैं। इसे पहली बार 1889 में प्रस्तावित किया गया था। यह अमेरिका में प्रूडो खाड़ी, अलास्का से टिएरा डेल फुएगो में अर्जेंटीना के बंदरगाह शहर उशुआइया तक है।
सफर आसान हाईवे (Highway) पर
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस हाईवे (Highway) का सफर इतना आसान नहीं। सफर के दौरान आपको घने जंगल, बर्फीले क्षेत्र और रेगिस्तानी एरिया मिलेंगे। इस हाईवे (Highway) पर यात्रा पूरी करने में कई महीने लग जाते हैं। अगर प्रतिदिन 500 किमी का सफर तय करते हैं तो 60 दिन में आपका सफर पूरा हो सकेगा।