टोल वसूली से जेब पर डाका - देश में ₹85,000 करोड़ व हरियाणा से ₹1500 करोड़ सालाना!’
प्रेस विज्ञप्ति
30 मार्च, 2025
रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद व महासचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का बयानः
‘‘हाईवे बनाने की आड़ में भाजपा ने ‘‘टोल लूट’’ के अड्डे बनाए!’’
‘‘हर साल 1 अप्रैल - 1 जुलाई को टोल दरों में बढ़ोत्तरी है जनता से ‘‘लूट का धंधा’’!
‘‘पूरी ज़िंदगी और पीढ़ी दर पीढ़ी सृष्टि के अंत तक टोल देना पड़ेगा!’’
‘‘टोल वसूली से जेब पर डाका - देश में ₹85,000 करोड़ व हरियाणा से ₹1500 करोड़ सालाना!’’
कांग्रेस राज में टोल रेट ₹1.17/कि.मी. से 300% बढ़कर भाजपा-शासन में ₹3.50/कि.मी. हुआ!’’
सांसद और कांग्रेस महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 1 अप्रैल, 2025 से होने वाली टोल वृद्धि पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे जनता की जेब काटकर ‘‘लूट की छूट’’ करार दिया।
सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि रोज बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता पर 1 अप्रैल से पड़ने वाली टोल बढ़ोत्तरी की मार ‘‘भाजपाई विश्वासघात’’ का जीता-जागता सबूत है।
वोट लेते हुए सब्जबाग दिखाओ, और बाद में टोल, पेट्रोल, डीज़ल, और खाने की चीज़ों पर ‘‘जजिया कर’’ लगाओ।
रणदीप ने कहा कि साल में दो बार होने वाली टोल बढ़ोत्तरी की सबसे बड़ी कीमत हरियाणा की भोली-भाली जनता को अदा करनी पड़ती है क्योंकि हरियाणा का हर हिस्सा व जिला किसी न किसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है, तथा एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए हर वाहन को टोल प्लाज़ा से गुजरना ही पड़ता है।
देश में 85,000 करोड़ सालाना की टैक्स वसूली - कांग्रेस शासन के मुकाबले टोल टैक्स में 500% बढ़ोत्तरी
सुरजेवाला ने संसद में 28 नवंबर, 2024 को पेश की गई टोल सूची का हवाला देते हुए कहा कि जहाँ पूरे देश में 1063 टोल हैं, वहाँ अकेले हरियाणा में 44 टोल प्लाज़ा हैं।
खुद भारत सरकार ने माना है कि जब देश में कांग्रेस की सरकार 2014-15 में गई, तो साल 2015-16 तक भी जनता से देश में सालाना टोल कलेक्शन मात्र ₹17,759 करोड़ था।
चौकानेवाले आँकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने बताया कि साल 2023-24 में, देश में सालाना टोल कलेक्शन बढ़कर ₹64,809 करोड़ हो गया, और साल 2024-25 में सालाना टोल कलेक्शन लगभग ₹85,000 करोड़ सालाना तक पहुँच गया। भाजपा की ‘‘जबरन टोल वसूली’’ का इससे बड़ा सबूत क्या है कि 10 साल के भाजपाई शासन में सालाना टोल कलेक्शन में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यह इसलिए है कि भाजपा लोगों की जेब काटकर साल में दो बार टोल की दरें बढ़ा रही है।
पूरी ज़िंदगी और पीढ़ी दर पीढ़ी सृष्टि के अंत तक टोल देना पड़ेगा!
भाजपा सरकार ने नया तुगलकी फरमान जारी करते हुए 6 फरवरी, 2025 को संसद में बताया कि अब चाहे टोल की अवधि खत्म भी हो जाए, पर पूरी ज़िदंगी, साल दर साल और जब तक सड़क रहेगी तब तक देश की जनता को टोल चुकाना पड़ेगा।
यानी पहले जनता स्वयं टोल देगी, फिर उनके बच्चे टोल देंगे, फिर उनके वारिसान टोल देंगे, और सृष्टि के अंत तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी। जनता की जेब काटकर पैसा वसूलने का यह नया भाजपाई तरीका है।
हरियाणा में 44 टोल प्लाज़ा से ₹1500 करोड़ की सालाना वसूली
हरियाणा के साधारण लोगों पर तो टोल का बोझ और अधिक है। हरियाणा के 44 टोल प्लाज़ा पर 1 अप्रैल, 2025 से ₹5 से लेकर ₹25 तक की बढ़ोत्तरी लागू हो जाएगी।
अकेले घरौंडा, करनाल के टोल से भाजपा सरकार सालाना ₹400 करोड़ से अधिक वसूलती है।
पूरे हरियाणा प्रदेश से यह टोल वसूली ₹1500 करोड़ सालाना से अधिक है। 1 अप्रैल से होने वाली टोल बढ़ोत्तरी के बाद हरियाणा वासियों पर ₹1500 करोड़ के साथ-साथ लगभग ₹200 करोड़ सालाना का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
हरियाणा के विभिन्न टोल प्लाज़ाओं पर टोल बढ़ोत्तरी की चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने अलग-अलग टोल प्लाज़ा की बढ़ोत्तरी की दरों का हवाला देकर विवरण दियाः-
1. दिल्ली-पटियाला हाईवे पर सफर महंगा
दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।
खटकड़ टोल पर अब तक कार, जीप, वैन का एक तरफ का टोल 120 रुपए और दोनों तरफ का 180 रुपए है।
1 अप्रैल से कार, जीप, वैन के एक तरफ के 125 और दोनों तरफ के 185 रुपए लगेंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन का अभी टोल दोनों तरफ का 290 लग रहा है।
1 अप्रैल से पूरे 300 रुपए देने होंगे। बस व ट्रक का अभी एक तरफ का टोल 405 रुपए है।
1 अप्रैल से 420 रुपए देने होंगे। 3 XL कॉमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 440 रुपए है, जो 460 रुपए हो जाएगा।
लुदाना और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर भी 5 से 20 रुपए तक रेट बढ़ाए गए हैं।
2. घरौंडा टोल प्लाजा
करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा पर 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
अब कार, जीप और वैन का एक तरफ का टोल 195 रुपए होगा, जबकि आने-जाने का टोल 290 रुपए देना होगा।
अगर कोई मासिक पास लेना चाहता है तो उसे 6425 रुपए चुकाने होंगे। मिनी बस और हल्के कॉमर्शियल वाहनों (LCV/LGV) का एकतरफा टोल 310 रुपए तय किया गया है।
2 बार यात्रा करने पर यह 465 रुपए हो जाएगा। मासिक पास लेने पर 10,380 रुपए चुकाने होंगे।
बस और 2 XL वाले ट्रकों को एकतरफा 650 रुपए टोल देना होगा।
अगर वाहन एक दिन में 2 बार टोल प्लाजा पार करता है तो ड्राइवर को 980 रुपए देने पड़ेंगे।
मासिक पास लेने पर 21,750 रुपए खर्च होंगे। 3 XL के वाहनों का एक तरफ का टोल 710 रुपया, 4XL के वाहनों का एक तरफ का टोल 1025 रुपया, 7 XL के वाहनों का एक तरफ का टोल 1245 रुपया होगा।
3. झज्जर जिले में स्थित 5 टोल
छोटे से झज्जर जिले में कुल 5 टोल हैं, जिनमें से 2 KMP एक्सप्रेसवे पर बादली और मांडोठी में हैं। वहीं, सांपला रोड पर छारा, रोहतक रोड पर डीघल और सांपला बहादुरगढ़ रोड पर रोहद टोल हैं।
छारा टोल पर कार, जीप और वैन का सिंगल ट्रिप का टोल 75 और मल्टीपल टोल 110 रुपए है। मिनी व्हीकल के सिंगल ट्रिप के 120 रुपए और मल्टीपल यात्रा के 175 रुपए लगेंगे।
ट्रक और बस के सिंगल ट्रिप के 245 और मल्टीपल यात्रा के 370 रुपए लगेंगे।
4. नारनौल के जाट गुवाना टोल से अंबाला के पवनावा तक
कार, जीप के अभी एक साइड के 360 रुपए लगते हैं, जो 1 अप्रैल से 375 रुपए हो जाएंगे।
वहीं, अपडाउन के 540 रुपए से बढ़कर 560 होंगे। छोटी बस के एक साइड के 585 से बढ़कर 605, दोनों साइड के 875 रुपए से बढ़कर 905 रुपए और बस एवं ट्रक के 1220 से बढ़कर 1265 रुपए हो जाएंगे।
अपडाउन के 1830 की जगह 1895 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार 3 XL का किराया 1330 से बढ़कर 1380 व अपडाउन का 2000 से बढ़कर 2070 और हैवी व्हीकल का किराया एक साइड का 1915 से बढ़कर 1980 रुपए व अपडाउन का 2870 से बढ़कर 2975 रुपए हो जाएगा।
5. गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर 5 रुपए ज्यादा देने होंगे
गुरुग्राम जिले के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
इस टोल से रोज 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच यात्रा करते हैं।
यहां निजी कार, जीप और वैन के 85 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस के 125 रुपए और बस व ट्रक (2XL) के 255 रुपए लगेंगे।
6. गदपुरी टोल प्लाजा पर 5 रुपए से 20 तक बढ़ोत्तरी
फरीदाबाद-पलवल के बीच में पढ़ने वाले गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल रेट में 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
स्थानीय वाहनों के मंथली पास में भी 10 रुपए बढ़ाए गए हैं। अभी कार से एक तरफ का टोल 120 रुपए वसूला जाता है।
01 अप्रैल से उसमें 5 रुपए बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया है। वहीं, दोनों तरफ से अभी 180 रुपए लिए जाते हैं, अगले महीने से 185 रुपए लिए जाएंगे।
कॉमर्शियल वाहन से एक तरफ से 190 के बजाय 195 रुपए और दोनों तरफ से 280 के बजाय 290 रुपए लिए जाएंगे।
भारी वाहनों से एक तरफ से 385 की जगह 400 और दोनों तरफ से 580 की जगह 600 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
7. महेंद्रगढ़ में दोनों टोल पर रेट बढ़े
महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर-148ठ पर सिरोही-बहाली नांगल चौधरी में बने टोल और हाईवे नंबर-152क् पर नारनौल के जाट गुवाना में टोल पर दरों में 5% बढ़ोत्तरी होगी।
नेशनल हाईवे नंबर-148ठ पर अभी कार का एक साइड का टोल 135 रुपए है, जो अब 140 रुपए हो जाएगा।
इसी प्रकार अपडाउन के ये 205 रुपए होंगे। वहीं मिनी बस का टोल 215 है, जो 225 रुपए हो जाएगा।
अपडाउन के 335 रुपए होंगे। 2 XL ट्रक और बस का सिंगल साइड का 450 से बढ़कर 470 और अपडाउन के 700 रुपए, 3 XL कॉमर्शियल व्हीकल के सिंगल साइड के 495 से बढ़कर 510 और अपडाउन के 765 रुपए लगेंगे।
4-6 XL का रेट 710 रुपए से बढ़कर 735 रुपए और अपडाउन का 1100 रुपए किया गया है।
8. हिसार के लांधड़ी टोल व लाडोवाल टोल पर बढ़ोत्तरी
हिसार के लांधड़ी टोल पर अभी कार चालकों से 95 रुपए लिए जाते हैं, मगर 1 अप्रैल से 100 रुपए लिए जाएंगे।
हल्के कॉमर्शियल वाहन से 150की जगह 155, ट्रक व बस से 310 से 320 रुपए की जगह 315 से 325 रुपए, 3 XL कॉमर्शियल वाहन से 340-350 रुपए की जगह 345 से 355रुपए हो जाएंगे।
हरियाणा से लुधियाना वाले लाडोवाल टोल पर 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों को 15 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों को 25रुपए और बस या ट्रक (2 XL ) व 3 XL कॉमर्शियल वाहनों को 45 रुपए ज्यादा देने होंगे।
इसके साथ दादरी के मोरवाला टोल, अंबाला के शंभू टोल और रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा सोनीपत के रोहट टोल, भिगान टोल, KMP टोल और KGP टोल प्लाजा भी महंगे होने जा रहे हैं।
टोल प्लाज़ा पर वसूला जा रहा टोल टैक्स कहाँ जा रहा है
सुरजेवाला ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि हरियाणा व देश के लोगों की जेब काटकर वसूला गया हजारों करोड़ का टोल कहाँ जा रहा है? सुरजेवाला ने राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी का हवाला देते हुए कहा कि टोल तो वसूला जा रहा है, पर प्रस्तावित छः ट्रॉमा सेंटरों में से आज तक एक भी चालू नहीं किया गया।
रणदीप ने केएमपी एक्सप्रेसवे का हवाला देते हुए कहा कि इसकी हालत जर्जर है, जगह-जगह गड्ढ़े हैं, और रात के समय तो केएमपी एक्सप्रेसवे पर न रोशनी है और न सुरक्षा का कोई प्रबंध। प्रदेश में कहीं भी हाईवे पर अनिवार्य शौचालयों, ट्रॉमा सेंटरों, सुरक्षा, रोशनी व अन्य सुविधाओं का कोई प्रबंध नहीं है।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो अपने लिए 9000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीद लिए, और मुख्यमंत्री, श्री नायब सैनी हैलीकॉप्टर से नीचे कदम ही नहीं रखते, पर आम जनता का क्या कसूर है।
सरकार जवाब दे, हिसाब दे, टोल वृद्धि वापस ले
रणदीप ने मांग की कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को टोल के नाम पर हो रही, नाज़ायज़ जबरन वसूली का जवाब हरियाण प्रदेश की जनता को देना चाहिए।
अगर मुख्यमंत्री, श्रीमान नायब सैनी के मन में हरियाणा के लोगों को लेकर जरा सी भी संवेदनशीलता है, तो फौरन उन्हें 1 अप्रैल, 2025 से होने वाली टोल बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग रखनी चाहिए। वरना जनता इस भाजपाई विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी