Toll Plaza Rates : हरियाणा में इस जगह महंगा हुआ टोल प्लाजा पास, देखें कितनी हुई बढ़ोतरी ?

टोल प्लाजा कंपनी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि...

Toll Plaza Rates : हरियाणा में नई सरकार के गठन के साथ ही महंगाई का झटका लगा है। पलवल के निवासियों को गदपुरी टोल प्लाजा ने मासिक पास में 140 रुपये की वृद्धि कर दी है।

पलवल-फरीदाबाद नई दिल्ली के साथ ही अन्य क्षेत्रों के निजी वाहनों के लोगों को गदपुरी स्थित टोल प्लाजा क्रास करने को लेकर अब ज्यादा मासिक किराया देना पड़ेगा। हालांकि पहले मासिक पास का किराया 200 रुपये था जो अब बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया गया है।

गदपुरी टोल प्लाजा कंपनी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे से निजी वाहन चालक जो मासिक पास कराया के दायरे में आते हैं, उन्हें अब 340 प्रति माह का रिचार्ज करना होगा। स्थानीय लोग टोल टैक्स बढ़ने से नाराज है। लोगों का कहना है कि जब सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं तो टोल टैक्स क्यों बढ़ाया जा रहा है?

एक अप्रैल को टोल में हुई थी 10 रुपये की बढ़ोतरी

राजमार्ग प्राधिकरण इससे पहले एक अप्रैल को टोल की दरों में पांच से 10 रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है, लेकिन उस समय राजनीतिक दलों तथा लोगों के विरोध को देखते हुए टोल पास की दर नहीं बढ़ाई थी। अब एक नवंबर से बढ़ाई जा रही दरों के हिसाब से टोल पास बनवाना होगा।

मासिक पास के दायरे गांव बघौला, अगवानपुर, आल्हापुर, पलवल, नया गांव, अलावलपुर, मांदकौल, देवली, मीरापुर, फिरोजपुर, सीकरी, झाड़सेतली, बल्लभगढ़ सहित टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर परिधि में आने वाले शहर, कस्बों तथा गांव शामिल हैं।

 

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button