Vinesh Phogat Petition Dismissed: भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूटी

Vinesh Phogat Petition Dismissed: विनेश फोगाट की अपील खारिज, भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूटी

Vinesh Phogat Petition Dismissed: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है. स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस दायर किया था.

इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी. मगर अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है. CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है.

Vinesh Phogat Petition Dismissed: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है. स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस दायर किया था. इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी.

मगर अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है. CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है. इसका मतलब है कि अब उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. बता दें कि पहले इस मामले में फैसला 13 अगस्त को आना था, लेकिन खबर आई थी कि फैसले की तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई थी. मगर अब इस फैसले का ऐलान उससे पहले ही कर दिया गया.

  • गोल्ड मेडल मैच से पहले किया ड‍िसक्वालिफाई
  • इस दिन घर लौटेंगी विनेश, मेडल को लेकर फैसला टला
  • Paris Olympics: विनेश फोगाट के मेडल पर टला फैसला, देश की बढ़ी उम्मीद!
  • Vinesh Phogat इस दिन लौटेंगी अपने घर… सिल्वर मेडल के फैसले से पहले नहीं होगी वापसी
  • विनेश के मेडल पर फिर टला फैसला, अब इस दिन का इंतजार

vinesh phogat को तारीख पर तारीख… 7 अगस्त से अब तक क्या-क्या हुआ? न्याय की कितनी उम्मीद? 

आखिर यह मामला क्या है और कैसे शुरू हुआ है? दरअसल, पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश ने 6 अगस्त को ही लगातार 3 मैच खेलकर 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. गोल्ड मेडल मैच 7 अगस्त की रात को होना था, लेकिन उसी दिन सुबह विनेश को ड‍िसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था.

इसके बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज कराया. उनकी पहली मांग तो यही थी कि उन्हें गोल्ड मेडल मैच खेलने की अनुमति दी जाए. मगर नियमों का हवाला देते हुए उनकी यह मांग तुरंत ही नामंजूर कर दी थी. इसके बाद विनेश ने अपील करते हुए कहा कि उन्हें इस इवेंट में सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए. अब इस अपील को भी खारिज कर दिया है.

 

 

­

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button