Vinesh phogat: पहलवान बजरंग पुनिया का बड़ा खुलासा!
Vinesh phogat: विनेश का वजन पहले से 2 किलो बढ़ा हुआ था। ये बात विनेश को भी पता थी इसलिए वो रातभर वजन कम करने में लगी थी। विनेश का नॉर्मल वजन 53 किलो है लेकिन वो 50 किलो वाले में लड़ रही थी। Vinesh phogat: लड़कियों को वजन कम करने में बहुत परेशानी होती है। काफी प्रयास करने के वाद उसका वजन कम तो हुआ लेकिन 100 ग्राम फिर भी रह गया।
Vinesh phogat ने कुस्ती को कहा अलविदा वहीं इसी घटनाक्रम के चलते दूसरी बड़ी खबर भी समाने आ रही है कि vinesh phogat द्वारा एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है कि.... माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
पहलवान बजरंग पुनिया का बड़ा खुलासा! अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी