Wheat Price: गेहूं ने किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले

wheat price: त्योहारी सीजन मे गेंहू 4000 पार?

wheat price: दोस्तो जेसा की आप सभी जानते है त्योहार का समय आ चुका है और गेहूं के भाव (wheat rate) की बात करें तो आजकल गेहूं के भाव में भी उछाल देखी जा रहा है.

जैसा कि आप जानते ही है कि पिछले महीने से गेहूं के रेट (wheat Prize) लगातार बढ़ते जा रहे है। इस पर फ्लाेर मिल्‍स एसोसिएशन के पदाधिकारी राजीव बताते हैं कि जुलाई के बाद से गेहूं के दामों में तेजी है। (Gehoon ke Daam)

डेढ़ महीने में गेहूं के दाम 250 रुपये तक बढ़ चुके है जो मौजूदा वक्‍त में 2950 रुपये क्‍विंटल पर पहुंच गया है।

प्रमुख मंडियों में आज का गेहूं भाव (wheat rate today)

wheat price: राजस्थान की मंडियों में 19 सितंबर को गेहूं का न्यूनतम दाम 2830 और अध‍िकतम दाम 2989 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज गेहूं का न्यूनतम दाम 2745 अध‍िकतम दाम 2851 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।

हरियाणा की मंडियों में 19 सितंबर को गेहूं का न्यूनतम दाम 2838 और अध‍िकतम दाम 3043 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।

मध्यप्रदेश में आज गेहूं का न्यूनतम दाम 2667 और अध‍िकतम दाम 2931 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।

महाराष्ट्र की मंडियों में आज गेहूं का न्यूनतम दाम 3100 और अध‍िकतम दाम 3566 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।

त्‍योहार सीजन में 4 हजार पार जाएगा गेहूं!

किसान साथियो बता दें कि हाल ही में जिस हिसाब से गेंहू के भाव में बढ़ोतरी हुई है और गेहूं के दामों में मौजूदा वक्‍त में तेजी ही होती जा रही है। अब आने वाला महीना अक्‍टूबर त्‍योहारों का महीना है।

wheat price hike on Diwali: अक्‍टूबर में नवरात्रों के साथ ही दिवाली भी है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि त्‍योहारी सीजन यानी सितंंबर के आखिर तक गेहूं के दाम 4 हजार पार जा सकते है।(highest wheat price)

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button