Haryana Congress : हरियाणा कांग्रेस में कौन बनेगा विधायक दल का नेता? आज होगा फैसला
Oct 18, 2024, 10:33 IST
|
Haryana Congress : हरियाणा कांग्रेस को आज विधायक दल का नेता मिल जाएगा। पार्टी ने विधायक दल के नेता चुनने के लिए चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में हाईकमान की ओर से भेजे गए 3 ऑब्जर्वर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पार्टी के विधायक भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगेगी। इससे पहले हुड्डा ने दिल्ली में बुधवार (16 अक्टूबर) को अपने समर्थक विधायकों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में करीब 31 नेता पहुंचे थे। सियासी गलियारों में इस मीटिंग को नेता विपक्ष के चुनाव से पहले पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, मीटिंग के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने सफाई दी थी कि विधायक एक-दूसरे से मिलना चाहते थे। यह अनौपचारिक मुलाकात थी। इसमें अच्छी चर्चा हुई। सभी ने कहा कि हम हरियाणा और पार्टी के लिए लड़ेंगे। मीटिंग में आएंगे ये 3 ऑब्जर्वर कांग्रेस हाईकमान की ओर से बुलाई गई मीटिंग में ऑब्जर्वर के तौर पर 3 वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इनमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं। ये ऑब्जर्वर मीटिंग में विधायकों से वन टू वन रायशुमारी कर नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करेंगे। ऑब्जर्वर्स को भेजने की वजह कांग्रेस की गुटबाजी को बताया जा रहा है। इस मीटिंग में हुड्डा और सैलजा दोनों के समर्थक विधायक शामिल होंगे। उनकी आपस में नाराजगी को दूर करने का भी कोई समाधान ऑब्जर्वर्स कर सकते हैं।