home page

कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा शुरू की नि:शुल्क बस किशनपुरा से श्रद्धालुओं को लेकर खाटू व सालासर रवाना

 | 
कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा शुरू की नि:शुल्क बस किशनपुरा से श्रद्धालुओं को लेकर खाटू व सालासर रवाना
ऐलनाबाद, 7 अगस्त(रमेश भार्गव )
कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क तीर्थ यात्रा बस सेवा जारी है। जिसके तहत यह बस कल देर शाम गांव किशनपुरा से 60 nश्रद्धालुओं को लेकर खाटू धाम व सालासर धाम की यात्रा के लिए रवाना हुई। इस बस को गांव के मौजिज लोगों व टीम कप्तान मीनू बेनीवाल के सदस्यों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी तीर्थ यात्रियों ने श्री श्याम बाबा व बजरंगबली के गगनभेदी  जयकारे लगाए। भाजपा के मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा ने बताया कि यह बस यहां से चलकर प्रातः 4 बजे श्री खाटू श्याम में पहुंची। जहां सभी श्रद्धालुओं ने धर्मशाला में थोड़ा विश्राम व स्नानादि करके श्री श्याम बाबा के चरणों मे माथा टेका और श्याम कुंड के दर्शन किये। बाद में धर्मशाला में जलपान करके यह बस श्री सालासर धाम के लिए निकल पड़ी। दोपहर में सभी श्रद्धालुओं ने बाबा बजरंग बली के चरणों मे माथा टेका और उनके भव्य दर्शन किये और बाजारों में खरीददारी की। दोपहर में वहां के एक रिसोर्ट में भोजन के उपरांत दोपहर ढाई बजे यह बस वापस ऐलनाबाद की ओर निकल पड़ी और देर शाम को वापस ऐलनाबाद पहुंच गई। इस तीर्थ यात्रा बस में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का आना-जाना व रहना-खाना-पीना सब कुछ नि:शुल्क रहा। बस में यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं ने समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल के इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है। आपको बता दे कि समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा इस बस के अलावा रुणेचा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी नि:शुल्क बस शुरू कर दी है। शीघ्र ही अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब के दर्शनार्थ भी बस सेवा शुरू की जाएगी। यह निःशुल्क तीर्थ यात्रा बस सेवा आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर रमन गर्ग, महेश मेमरीवाला,रमेश कुमार, गोविंद टांटिया, संदीप घोडेला,रामकुमार गोदारा, हैप्पी मेहता,अनिल सचदेवा,गुरभेज सिंह लाडी,विजय जांगड़ा, बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के जसवंत सिंह बेनीवाल, एमपी तंवर, मदन चाचान आदि लोग उपस्थित थे. समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा शुरू की गई नि:शुल्क बस को झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web