home page

रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल

 | 
रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल
रक्तदान: देश में महिलाओं के लिए तीसरा रक्तदान शिविर लगाने वाली एकमात्र संस्था- 120 महिलाओं व लड़कियों ने किया एक साथ रक्तदान- रक्तदान: संगरिया शहर की महिलाओं की प्रमुख समाजसेवी संस्था एपेक्स वुमन क्लब ( रजि.) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व एपेक्स स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय शिव सदन में आयोजित रक्तदान शिविर में 120 महिलाओं व लड़कियों ने एक साथ रक्तदान कर पूरे देश में एक अनूठी मिसाल पेश कर दी। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल इससे पहले शायद ही किसी रक्तदान शिविर में इतनी संख्या में महिलाओं ने एक साथ रक्तदान किया हो। इससे पूर्व रक्तदान शिविर का प्रारंभ अतिथियों व क्लब सदस्यों द्वारा गणेश जी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प अर्पित कर व प्रार्थना से किया गया।   प्रोजेक्ट प्रभारी नीलम सोनी व अध्यक्ष किरण गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियां को दूर करने को लेकर 1 से 7 मार्च तक शक्ति सप्ताह के रूप में अभियान चलाया गया। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल जिसके तहत क्लब की सदस्य विविध महाविद्यालयों, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से संपर्क, डोर टू डोर संपर्क, सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप आज इतनी महिलाएं एक साथ रक्तदान करने पहुंची है।   विधायक अभिमन्यू पूनियां ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। मातृशक्ति ने आज पूरी सृष्टि को संभाल रखा है और आज का यह रक्तदान शिविर एक अनूठी मिसाल बनेगा।   तहसीलदार मोनिका बंसल ने कहा कि आज का यह रक्तदान शिविर देश में एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि इसे पूरे देश मे एक मुहिम के रूप में चलाया जाए और संगरिया अपेक्स वुमन क्लब इसका उदाहरण बने। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को मतदान की शपथ भी दिलवाई।   53 बार रक्तदान कर चुकी हरियाणा की विमला कस्वां ने रक्तदान के लाभ बताएं तथा उपस्थित महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। सभी वक्ताओं ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए इसे अच्छा कार्य बताया। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल   65 से अधिक महिलाओं ने किया पहली बार रक्तदान- शिविर में 65 से अधिक महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया। 18 वर्षीय निशा व मोनिका ने रक्तदान करने के पश्चात कहा कि आज जीवन में पहली बार रक्तदान करते हुए उन्हें आत्मविश्वास व आत्मसंतुष्टि की अनुभूति हो रही है और स्वयं के महिला होने पर गर्व महसूस हो रहा है।   जुड़वा थीम रही आकर्षण का केंद्र- शिविर में बहु रचना यादव व सास पुष्पा यादव, बहने सुमन व किरण, देवरानी -जेठानी माँ बेटी ने भी एक साथ रक्तदान किया। जिनकी सभी ने सराहना की। क्लब द्वारा उन्हें विशेष पुरुस्कार दिये गए। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल   इनकी रही विशेष उपस्थिति: शिविर में मातृशक्ति का हौंसला बढ़ाने के लिए विधायक अभिमन्यु पूनियां, तहसीलदार मोनिका बंसल, सिरसा हरियाणा की 53 बार रक्तदान कर चुकी विमला कस्वां, एपेक्स क्लब के पूर्व जिला गवर्नर प्रशांत गोयल, भारत विकास परिषद के संरक्षक रामलाल बिस्सू, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ संजय जिन्दल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण दास गर्ग पार्षद अनिता करवा व एड. लखन करवा, मानव सेवा संस्थान हनुमानगढ़ की सुमन मैडल मेहरा, इनर व्हील क्लब, डॉ पल्लवी सहारण,अन्न जल सेवा दल समिति, भविष्य सुधार विकास सेवा संस्थान की मोनिका जांगिड़, आप पार्टी नेता पूनम गोदारा तेजाखेड़ा, प्राचार्य सुगन्धा बहल, भाविप के अध्यक्ष अमनदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष कपिल बंसल,अमित नागौरी, जय सोनी, कमला स्वामी, नीमा वर्मा, मानवी सेतिया, हिमांशु गर्ग, अविनाश बंसल, भगवान दास, पुरुषोत्तम मिढ़ा, अमित बाघला, छिंपा समाज के अध्यक्ष कैलाश वर्मा, धर्मेंद्र अरोड़ा आदि सहित शहर के गणमान्य उपस्थित रहे। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल   पत्रकारों का हुआ सम्मान- कैम्प में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता में उत्कृष्ट सेवाएं देने हेतु राजस्थान पत्रिका के संवाददाता कपिल करवा व वाई. के. गुप्ता, दैनिक भास्कर के सतीश गर्ग, सीमा संदेश के धीरज गोयल, लोकसम्मत के हाकम छिंपा, पंजाब केसरी के चिमनलाल गर्ग, न्यूज ऑपिनियन के जुगल स्वामी, सच कहूँ के सुरेंद्र सामरिया, अनुभव केसरी के अमरनाथ पेंटर आदि का स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मान किया गया। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल   रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल   क्लब द्वारा सभी रक्तदात्रियों (रक्तदान) को प्रशस्ति पत्र व पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा सभी रक्तदाताओं के जलपान की व्यवस्था की गई। रक्त संग्रहण पुरोहित ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर की टीम द्वारा किया गया। मंच संचालन नीलम सोनी द्वारा किया गया। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल इस मौके पर क्लब की संस्थापक नीलम सोनी, संरक्षक नीलम बंसल, अध्यक्ष किरण गर्ग, सचिव सुंदरी सोनी, कोषाध्यक्ष ममता गर्ग, नीशू गर्ग, नीरू सोमानी, पायल जैन, मोना जैन,रिम्पी गर्ग, स्वाति गुप्ता, रचना यादव, डॉ जय श्री, नविता गोयल, नीतू गर्ग, मनीषा मंगल, पिंकी अग्रवाल, नीरू गोस्वामी, अवि बाघला, मीना बंसल, सरोज सोमानी आदि ने व्यवस्था संभालने में अपनी सेवाएं दी। रक्तदान: एपेक्स वुमन क्लब की अनूठी पहल   जारीकर्त्ता-नीलम सोनी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web