सिरसा ब्रेकिंग:- बोले अशोक तंवर,ये चुनाव अब कांडा बंधुओं का है,गोबिंद मेरो है, गोपाल मेरो है और हलोपा मेरी है
Apr 14, 2024, 19:44 IST
|
सिरसा ब्रेकिंग: सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के हिसारिया बाजार हलोपा कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित बैठक में सिरसा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर, विधायक गोपाल कांडा और गोविंद कांडा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद सिरसा विधायक एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने की भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में वोटों की अपील हलोपा एनडीए का घटक दल, सनातन धर्म और देश की रक्षा के लिए मोदी के साथ:गोपाल कांडा स्वार्थ के लिए दूसरे राजनीतिक दल ले रहे हैं किसानों की आड़, विरोधियों की होगी जमानत जब्त : गोपाल कांड चुनाव के बाद श्रद्धालुओं की चार ट्रेन लेकर सिरसा से जाएंगे अयोध्या:गोपाल कांडा बोले गोपाल कांडा,हलोपा सिरसा सीट से भाजपा उम्मीदवार डा.अशोक तंवर का समर्थन करती है गोपाल कांडा का दावा,सिरसा सीट पर रिकार्ड मतों से कमल का फूल खिलेगा पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है, इस बार आंकडा 400 पार होकर रहेगा : गोपाल कांडा बोले गोपाल कांडा,हलोपा देश और धर्म की सेवा करती है और यही भाजपा की नीति,यही वजह है कि हलोपा भाजपा के साथ खड़ी विधायक गोपाल कांडा ने जन-जन का सम्मान किया और लोकहित में काम किया : गोबिंद कांडा अशोक तंवर की जीत छह लाख वोटों से होगी : गोविंद कांडा बोले गोविंद कांडा,जिन नेताओं ने किसान आंदोलन में इस्तीफा देकर फिर चुनाव लड़ा, 60 हजार वोट लेकर मैंने उनकी नींद उड़़ाई अब उनकी सात पीढियां भी इस्तीफा देने के बारे में सपने में भी नहीं सोचेंगी : गोविंद कांडा बोले गोविंद कांडा,मोदी ने अशोक तंवर को सिरसा भेजा, इस सीट पर कमल का फूल खिलाकर मोदी जी की झोली में डालना हैँ बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने गोपाल और गोविंद कांडा कों बड़ा भाई बताया मोदी जी और कांडा परिवार,दोनों ही देश के लिए काम कर रहे : अशोक तंवर बोले अशोक तंवर, वे सदैव कांडा बंधुओं के पीछे खड़े मिलेंगे बोले अशोक तंवर,ये चुनाव अब कांडा बंधुओं का है,गोबिंद मेरो है, गोपाल मेरो है और हलोपा मेरी है।