home page

सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं

 | 
सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं
सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: शहर के डबवाली रोड़ स्थित सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज की फाइनल इयर की छात्रायों के लिए 2 दिवसीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन ईश कुमार मेहता संस्थान निदेशक जगदीश मेहता व प्रिंसिपल डॉ बूटा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्म का शुभारंभ किया । सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं विदाई पार्टी में जमकर थिरकी सीआरडीएवी गर्ल कॉलेज की छात्राएं     प्रथम दिवस बीए द्वितीय की छात्रायों ने अपने सीनियर के लिए बेहद खूबसूरत प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया । जिसके आधार पर मिस फेयरवेल का ताज फाइनल ईयर की दिव्या, मिस ईव गीता, मिस परफॉर्मर रिया को मिला। सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं द्वितय दिन बीकॉम और बीएससी की छात्रायों ने अपने सीनियर ओर समूह स्टॉफ का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया। सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं इसके साथ साथ सीनियर छात्रायों ने कई चरणों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रायों ने कैटवॉक, डांस, गीत-संगीत परफॉर्मेंस, वह प्रशोनतरी राऊंड में जोरदार प्रस्तुति दी। सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं जिसके आधार पर बीएससी में मिस फेयरवेल ज्योति, मिस परफॉर्मेंस रूपाली, मिस पर्सनेलिटी मनीषा बनी। बीकॉम में मिस फेयरवेल भावना सोनी, मिस परफोरेंस प्रांची बंसल, मिस पर्सनेलिटी मुस्कान चुनी गई। सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक करुण मेहता, अनंत कथुरिया, दीप शिखा मेहता व समूह स्टॉफ सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी। सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज: विदाई पार्टी में जमकर थिरकी कॉलेज की छात्राएं विदाई पार्टी में जमकर थिरकी सीआरडीएवी गर्ल कॉलेज की छात्राएं   बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web