Crime news : तांत्रिक ने खेला ऐसा खेल, दंपति को भी हो गया पूरा भरोसा और फिर अपनी ही बेटी की चढ़ा दी बलि, सिर्फ सवा महीने की थी मासूम
Oct 10, 2024, 10:41 IST
|
Crime news : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता ने तांत्रिक के कहने पर अपनी सवा महीने की बेटी की बलि दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को अरेस्ट कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आइए जानते है कि ऐसा क्या कि मां-बाप अपनी बेटी के हत्यारे कैसे बन गए। जानकारी के मुताबिक, यह मामला भोपा थानाक्षेत्र का है। यहां बेलड़ा गांव में गोपाल अपने परिवार के साथ रहता है। गोपाल ने पहली पत्नी के निधन के बाद परतापुर की ममता से दूसरी शादी की थी। हालांकि, बेटी के जन्म के बाद से वह बीमार चल रही थी। इसी के चलते मंगलवार को दोनों किसी तांत्रिक के पास गए और घर आकर बच्ची की हत्या कर दी। वहीं जब किसी को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई नहीं दी तो पड़ोसियों को उन पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। खबरों की मानें, तो पुलिस ने बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे दंपति से पूछताछ की। इसके बाद दोनों ने अपनी बच्ची के मर्डर की बात को कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस उस स्थान पर पहुंची जहां उन्होंने कहा था कि बच्ची को सीकरी और बेलड़ा के बीच के जंगल में फेंका गया है। हालांकि, पुलिस को वहां से केवल बच्चे के कपड़े ही मिले है। हलांकि, अभी तक बच्ची का शव नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस ने तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया। देर रात तक पुलिस ने तीनों के बताए गए स्थान पर बच्ची के शव की तलाश की। हालांकि, शव को बरामद नहीं किया जा सका। खबरों की मानें, तो गोपाल की पत्नी ममता ने पुलिस को बताया कि सवा माह पहले बच्ची को जन्म दिया था। बेटी का नाम उन्होंने शगुन रखा. लेकिन बुधवार को दंपति ने तांत्रिक के साथ मिलकर दोनों ने अपनी ही बेटी की बलि दे डाली। दंपति ने पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया है कि दोनों ने मिलकर अपनी बेटी की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि यह मामला नरबलि का है। हालांकि, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।